March 26, 2025
National

दिल्ली : सीएम रेखा गुप्ता ने पीतमपुरा के वार्ड 57 का किया दौरा, नए कामों का लिया जायजा

Delhi: CM Rekha Gupta visited ward 57 of Pitampura, took stock of new works

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को पीतमपुरा के वार्ड 57 के कई ब्लॉकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां हाल ही में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण किया। सीएम ने आने वाले समय में बनने वाली सड़कों और नए नालों के निर्माण कार्य का उद्घाटन भी स्थानीय लोगों और बुजुर्गों के हाथों से करवाया।

इस दौरान रेखा गुप्ता ने लोगों से उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन परेशानियों को जल्द से जल्द दूर किया जाए। स्थानीय लोगों ने सीएम के इस कदम की सराहना की।

इससे पहले 16 मार्च को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने बारापुला ब्रिज पर यमुना नदी की ओर जाने वाले बारापुला नाले का निरीक्षण किया था। उन्होंने सुनहरी पुल नाले पर जल निकासी की स्थिति की समीक्षा की थी।

बारापुला नाले का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि ये वो नाले हैं, जिन्हें पिछली सरकारों ने कभी गंभीरता से नहीं लिया था। दिल्ली में हर बार‍िश में बाढ़ आती रही, क्योंकि जब बड़े नाले साफ नहीं होते, तो उनमें पानी को ले जाने की क्षमता नहीं होती। नतीजतन, पानी छोटे नालों में वापस आ जाता है जिससे हर जगह पानी का इकट्ठा हो जाता है। एजेंसियों के बीच इस बात को लेकर कोई स्पष्टता नहीं थी कि कौन सी एजेंसी नालों को साफ करेगी।

इससे पहले छह मार्च को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार गांव के वार्ड नंबर 55 स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया था।

उन्होंने स्कूल में पेयजल की सुविधा से लेकर क्लासरूम तक का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्हें कई खामियां दिखीं। इस पर उन्होंने फौरन मौके पर मौजूद स्कूल की प्रिंसिपल से कहा था, “ऐसी उम्मीद नहीं थी। आप यह मानिए कि यहां पर गलत हो रहा है।”

मुख्यमंत्री ने प्रिंसिपल से कहा था कि यहां पर पीने का पानी नहीं आ रहा है। क्या करें? बताइए, इसे हटा दें। इसके बाद प्रिंसिपल ने कहा था, “मैम, आज ठीक हो जाएगा।”

Leave feedback about this

  • Service