January 19, 2025
National

दिल्ली चुनाव : सुल्तानपुर माजरा के आप उम्मीदवार मुकेश अहलावत ने किया 60 हजार वोट से जीत का दावा

Delhi Elections: AAP candidate from Sultanpur Majra Mukesh Ahlawat claimed victory by 60 thousand votes.

सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी मुकेश अहलावत ने गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान दावा किया है कि वह 60 हजार वोट से चुनाव जीतेंगे जबकि भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने वाली है।

आप प्रत्याशी ने कहा कि जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। मैंने अपने कार्यकाल में यहां खूब विकास के कार्य किए। यहां अस्पताल, कॉलेज के लिए जमीन की मंजूरी, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स लेकर आया। यहां पर पीडब्ल्यूडी की सड़क को ठीक करवाया। मोहल्ला क्लीनिक बनवाए। कई जगहों पर बारात घर का निर्माण करवाया। अभी बहुत सारे काम करने हैं। अगले पांच साल में जो मौका मिलेगा, बेहतर कार्य करेंगे। अगले कार्यकाल में मुझे यहां पर पार्कों की स्थिति को ठीक करना है।

उन्होंने दूसरे दलों के प्रत्याशी के बारे में कहा कि मेरा किसी से मुकाबला नहीं है। दूसरे दलों के प्रत्याशी तो यहां पर टाइम पास के लिए आए हैं। चुनाव के बाद कोई दिखाई नहीं देगा। अरविंद केजरीवाल ने लोगों को बेहतर सुविधा दी है। दूसरी पार्टी के लोग धर्म जाति का मुद्दा लाते हैं। हमारी पार्टी लोगों के लिए काम कर रही है। हमारी योजनाओं से हर परिवार को मदद मिल रही है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। चुनाव परिणाम 8 फरवरी को घोषित होंगे।

साल 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 62 सीटें जीतकर सत्ता में आई थी। भाजपा के खाते में आठ सीट आई थी। कांग्रेस की झोली में एक भी सीट नहीं आई थी।

साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इतिहास रचते हुए 67 सीटों पर जीत हासिल की। भाजपा के खाते में महज तीन सीटें आईं। कांग्रेस एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है।

Leave feedback about this

  • Service