N1Live National दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री ने संजय गांधी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया, कहा- अगले 100 दिन में अस्पतालों में दिखेगा बड़ा बदलाव
National

दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री ने संजय गांधी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया, कहा- अगले 100 दिन में अस्पतालों में दिखेगा बड़ा बदलाव

Delhi: Health Minister inspected Sanjay Gandhi Hospital, said- big changes will be seen in hospitals in the next 100 days

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी हॉस्पिटल का सोमवार को निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में पाई जाने वाली खामियों को लेकर अस्पताल प्रशासन को विशेष निर्देश भी दिए हैं। साथ ही उन्होंने जनता को आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का आश्वासन दिया है।

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि मैं हर चीज में बुराई की जगह अच्छाई देखता हूं। अस्पताल में कमियां हैं। संबंधित अधिकारियों को कमियां सुधारने के निर्देश दिए हैं। उम्मीद है कि अच्छा काम होगा। डॉक्टर अच्छा काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “मैं वादा कर रहा हूं कि अगले 100 दिनों में दिल्ली के अस्पतालों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।”

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने आगे कहा कि हर एक हॉस्पिटल में साफ-सफाई और दवाइयों से लेकर हर चीज बदली हुई नजर आएगी।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया। जिसमें उन्होंने कहा, “आज संजय गांधी हॉस्पिटल में निरीक्षण के दौरान मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, स्वच्छता और चिकित्सा सेवाओं की स्थिति को नजदीक से देखा और आवश्यक सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। हमारा लक्ष्य है कि हर मरीज को सर्वोत्तम चिकित्सा सेवाएं और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। समर्पित सेवा और जनहित ही हमारी प्राथमिकता है।”

गौरतलब है कि दिल्ली में रेखा सरकार और उसके मंत्री पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। जगह-जगह तमाम मंत्री पहुंच रहे हैं और औचक निरीक्षण कर पाई जाने वाली अनियमितताओं और खामियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। साथ ही यह आश्वासन भी दे रहे हैं कि जल्द ही दिल्ली की स्थिति को सुधारा जाएगा।

Exit mobile version