नई दिल्ली, 6 अगस्त । दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने सोमवार को दिलशाद गार्डन स्थित संत एकनाथ कन्या सर्वोदय विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की।
उन्होंने कहा, “हमें इस बात की खुशी है कि संत एकनाथ स्कूल के जेनएके ब्लॉक में एक शानदार स्कूल ब्लॉक का उद्घाटन हुआ है। इसके साथ ही यहां पर एमपी हॉल और एक मल्टी पर्पज हॉल का उद्घाटन हुआ। अरविंद केजरीवाल की सरकार बच्चों को अच्छी शिक्षा देने को प्रतिबद्ध है। दिल्ली के इस इलाके में जनसंख्या काफी अधिक है। यह एक ऐसा इलाका है, जहां किसी समय एक क्लासरूम में 100 बच्चे पढ़ने के लिए मजबूर थे। टेंट में पढ़ाई हुआ करती थी, लेकिन आज बच्चों को वर्ल्ड क्लास शिक्षा मिल रही है।”
आप नेता ने कहा, “आज क्लासरूम अच्छे होने की वजह से बच्चों के स्कूल आने का अनुपात 45 फीसद तक बढ़ गया है। हमें इस बात की खुशी है कि आस पास के सभी इलाकों में बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा मिल पा रही है। खासकर गरीब परिवारों के बच्चों को उच्च शिक्षा मिल रही है।”
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के उस निर्णय पर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसमें कोर्ट ने उपराज्यपाल को दिल्ली नगर निगम में एल्डरमैन नियुक्त करने का अधिकार दिया है। कोर्ट ने दिल्ली सरकार को झटका देते हुए कहा कि दिल्ली एमसीडी में अगर किसी को एल्डरमैन नियुक्त करने का अधिकार है, तो वे उपराज्यपाल हैं। बीते दिनों एल्डरमैन को लेकर उपजे विवाद पर एलजी के हस्तक्षेप पर दिल्ली सरकार ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, लेकिन कोर्ट ने उपराज्यपाल के पक्ष में फैसला सुनाया।
कोर्ट के फैसले पर आतिशी ने कहा, “अभी तक मामले में लिखित आदेश नहीं आया है। एक बार लिखित आदेश आ जाए, तो मामले का पूरा अध्ययन करेंगे, लेकिन जो फैसला कोर्ट में सुनाया गया है, उस पर हम सम्मान पूर्वक तरीके से आपत्ति जताते हैं, क्योंकि अगर एक चुनी गई सरकार को दरकिनार किया जाएगा, अगर जनता के जनादेश के दरकिनार किया जाएगा और एक मनोनीत व्यक्ति द्वारा फैसले किए जाएंगे, तो इससे लोकतंत्र का हनन होगा। जनता ने एमसीडी में आम आदमी पार्टी को जनादेश दिया। जनता ने दिल्ली की सरकार में आम आदमी पार्टी को जनादेश दिया, लेकिन अगर इस जनादेश को दरकिनार किया जाएगा, तो यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।”
—
Leave feedback about this