January 19, 2025
National

दिल्ली-पिथौरागढ़ हवाई सेवा का शुभारंभ, सीएम धामी बोले- सीमांत क्षेत्र का विकास शीर्ष प्राथमिकता

Delhi-Pithoragarh air service launched, CM Dhami said – development of frontier areas is top priority

देहरादून, 15 मार्च उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री धामी ने गुरुवार को देहरादून स्थित कैम्प कार्यालय में दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए शुरु हो रही एलायंस एयर की हवाई सेवा का औपचारिक शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि लंबे वक्त से दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए एयर कनेक्टिविटी की मांग की जा रही थी। आज दिल्ली पिथौरागढ़ एयर कनेक्टिविटी का शुभारंभ किया गया है। विमान के संचालन से सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में एयर कनेक्टिविटी और सुदृढ़ होगी। सीमांत जनपदों एवं देश की राजधानी की कनेक्टविटी सीधे तौर पर जुड़ जायेगी।

उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ से दिल्ली जाने में 12 से 15 घंटे लगते हैं। इस सेवा के शुरू होने पर दिल्ली से पिथौरागढ़ आने में सिर्फ 1 घंटे का समय लगेगा। यात्रियों को सुविधा होगी एवं समय की बचत होगी। पिथौरागढ़ क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर सीमांत क्षेत्र का विकास शीर्ष प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में हवाई सेवा का विस्तार हो रहा है।

Leave feedback about this

  • Service