September 11, 2025
National

दिल्ली: रोहित गोदारा का शूटर अंकित मुठभेड के बाद गिरफ्तार

Delhi: Rohit Godara’s shooter Ankit arrested after encounter

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहांगीरपुरी इलाके में मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी रोहित गोदारा गैंग का शूटर अंकित पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मुठभेड़ के दौरान अंकित के पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, बदमाश अंकित का दिल्ली आगमन एक बड़ी साजिश का हिस्सा था। वह यहां एक व्यापारी को डराने और उससे रंगदारी वसूलने के लिए फायरिंग करने वाला था। अंकित को यह आदेश गैंगस्टर रोहित गोदारा की ओर से मिले थे। गोदारा का गैंग लगातार दिल्ली और आसपास के इलाकों में रंगदारी और फायरिंग की वारदातों को अंजाम दे रहा है।

जानकारी के अनुसार, अंकित जहांगीरपुरी इलाके में अपने एक साथी से मिलने पहुंचा था, जिसके बाद दोनों मिलकर व्यापारी पर फायरिंग करने वाले थे। लेकिन स्पेशल सेल की टीम को इस योजना की जानकारी मिल गई। जैसे ही अंकित मौके पर पहुंचा, पुलिस ने उसे घेर लिया। खुद को घिरा देख उसने भागने और पुलिस पर फायरिंग की कोशिश की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में अंकित के पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे दबोच लिया गया।

गिरफ्तार अंकित को रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय सदस्य और शूटर बताया जा रहा है। पुलिस अब उससे गहनता से पूछताछ करेगी।

इससे पहले, दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वसंत कुंज साउथ थाना क्षेत्र में हुई एक ब्लाइंड लूट की गुत्थी को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल ऑटो बरामद कर लिया है।

Leave feedback about this

  • Service