January 19, 2025
Delhi National

राजधानी में अगले साल 28 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा ‘दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल’

नई दिल्ली,  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ी घोषणा करते हुए दिल्ली वालों से कहा है कि वे बाहर से लोगों की मेजबानी करने के लिए तैयारियां कर लें, क्योंकि दिल्ली में अब 28 जनवरी से 26 फरवरी, 2023 तक ‘दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल’ मनाया जाएगा। सीएम ने दिल्ली के बाहर रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द टिकट बुक कर लें और दिल्ली आएं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “दिल्ली में रह रहे और दिल्ली के बाहर रह रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली के बाहर रहने वाले सभी लोग दिल्ली आने के लिए फरवरी के महीने में अपनी टिकट बुक करलें क्यूंकि, 28 जनवरी से 26 फरवरी तक ‘दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल’ मनाया जाएगा। यह फेस्टिवल भारत देश का सबसे बड़ा फेस्टिवल होगा, आज तक ऐसा फेस्टिवल नहीं हुआ होगा, आगामी दिनों में इसे और बड़ा मनाया जाएगा।”

“हम कई महीनों से इसको प्लान कर रहे थे, अब इसको लागू करने की प्लानिंग शुरू हो रही है, देशभर के लोगों को इस फेस्टिवल के लिए आमंत्रित किया जाएगा। दिल्ली को महसूस करने के लिए, दिल्ली को जानने के लिए और यहां की संस्कृति को महसूस करने के लिए यह आयोजन होगा, इसके साथ ही इस फेस्टिवल में युवाओं, परिवार बच्चे बुजुर्ग, अमीर, गरीब और हर तबके के लिए फेस्टिवल में कुछ न कुछ होगा।”

इस फेस्टिवल में लोगों को शॉपिंग पर भारी छूट दी जाएगी और दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। सभी बाजार, मॉल्स को सजाया जाएगा। वहीं विभिन्न तरह की प्रदर्शनीय भी लगेंगी, इनमें गेमिंग, टेक्नोलॉजी शामिल हैं और मनोरंजन के अलग-अलग कार्यक्रम होंगे।

सीएम ने कहा, “दिल्ली में 30 दिन में 200 बड़े कार्यक्रम होंगे और ओपनिंग-क्लोजिंग सेरेमनी भी होगी। इस फेस्टिवल में खाने के लिए बहुत कुछ होगा, हर तरह का खाना लोगों को खाने के लिए मिलेगा। दिल्ली में बाहर से लोगों को बुलाया जाए इसके लिए दिल्ली के होटल, ट्रेवल एजेंट, एयरपोर्ट व आदि व्यवस्थाएं की जा रही हैं, ताकि यह सभी स्पेशल पैकेज दें और ज्यादा से ज्यादा लोग आ सके।”

“दिल्ली के व्यापारियों के लिए एक बड़ा अवसर होगा, दिल्ली को दुनिया के सामने पेश करने का मौका मिलेगा और अर्थव्यवस्था को भी बूस्ट मिलेगा, हजारों रोजगार पैदा कर सकेंगे और दुनिया के सामने दिल्ली को पेश करने का मौका मिल सकेगा।”

Leave feedback about this

  • Service