N1Live National दिल्ली: व्यापारी से 80 लाख रुपये लूटने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद
National

दिल्ली: व्यापारी से 80 लाख रुपये लूटने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद

Delhi: Two accused arrested in case of robbing Rs 80 lakh from a businessman, weapon used in the crime recovered

दिल्ली के लाहौरी गेट थाना इलाके में अंगड़िया व्यापारी से लगभग 80 लाख रुपये की लूट का डीसीपी ने खुलासा किया है। लूट के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोमवार शाम को व्यापारी से गन पॉइंट पर रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे।

डीसीपी राजा बांठिया ने बुधवार को आईएएनएस को बताया कि उत्तरी दिल्ली जिले के लाहौरी गेट थाना क्षेत्र में सोमवार शाम (17 मार्च) को एक व्यापारी से 80 लाख की लूट हुई थी। लाहौरी गेट थाने में लूट का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद लाहौरी गेट कोतवाली और स्पेशल स्टाफ टीम ने कार्रवाई शुरू की। सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। टीम ने मिलकर इन दोनों आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों द्वारा व्यापारी से लूटे गए लगभग 80 लाख रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं। वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किया गया है।

आरोपियों की पहचान दरियागंज निवासी मोहम्मद अली (21) और समीर (19) के रूप में हुई है। मोहम्मद अली के खिलाफ 2023 में चांदनी चौक थाने में एक केस दर्ज किया गया था। उस दौरान उसने 10 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। समीर का पहले का कोई ऑन-रिकॉर्ड मामला नहीं है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को दरियागंज इलाके से गिरफ्तार किया है।

बता दें कि अंगड़िया व्यापारी से लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। गन पॉइंट पर हुई लूट का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वायरल वीडियो में साफ देखा गया कि व्यापारी हवेली हैदर कुली चांदनी चौक में बैग लेकर जा रहा है। आसपास की दुकानों पर लोग भी हैं। इसी बीच उसके पीछे एक बदमाश आता है और अचानक उससे पिस्टल सटा देता है। इसके बाद बदमाश व्यापारी से बैग छीन लेता है। हालांकि, इस दौरान व्यापारी उससे बैग नहीं छीनने का अनुरोध भी करता है, लेकिन वह बैग लेकर फरार हो जाता है। इसके बाद पीड़ित व्यापारी ने लाहौरी गेट थाना में शिकायत दर्ज कराई थी।

Exit mobile version