March 3, 2025
National

दिल्ली के ऊर्जा मंत्री बोले, ‘आम आदमी पार्टी इलेक्ट्रिसिटी इंफ्रास्ट्रक्चर को बुरे हालात में छोड़ गई’

Delhi’s Energy Minister said, ‘Aam Aadmi Party left the electricity infrastructure in a bad condition’

दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली के इलेक्ट्रिसिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर को बहुत खराब हालत में छोड़ कर गई है, जिसे वर्तमान दिल्ली सरकार सुधारने में जुटी है।

सूद ने बताया कि दिल्ली सरकार बिजली की आपूर्ति को अबाधित रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और लोगों को बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकाल के दौरान बिजली के इन्फ्रास्ट्रक्चर की हालत बेहद खराब हो गई थी और हम अब इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं। बिजली खरीद समझौतों का रिव्यू भी किया जा रहा है, ताकि दिल्ली की जनता को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

उन्होंने सीएजी की आगामी रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी। कहा कि जब रिपोर्ट आएगी, तब उस पर कुछ कहने की स्थिति होगी। रिपोर्ट में भ्रष्टाचार की बड़ी गाथा बताई जा रही है, लेकिन फिलहाल वह इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहते। उनका मानना है कि रिपोर्ट के आने के बाद ही इस पर पूरी तरह से प्रतिक्रिया दी जा सकती है।

आशीष सूद ने विपक्ष पर भी हमला किया और कहा कि विपक्ष के नेता बेरोजगारी को लेकर चैनल चला रहे हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि रोजगार देने का काम दिल्ली सरकार कर रही है। विपक्ष का काम देश के मुद्दों पर सवाल उठाना है, लेकिन वे सरकार पर लगातार हमलावर हैं, जबकि उन्हें इस पर ज्यादा फोकस करने की जरूरत नहीं है।

सूद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का जिक्र किया। बोले, मोदी की गारंटी का मतलब है गारंटियों की गारंटी, और हम लगातार काम कर रहे हैं ताकि देश की जनता को अच्छे रोजगार, बिजली और सुविधाएं मिल सकें।

Leave feedback about this

  • Service