December 21, 2024
National

दिल्ली के कई इलाकों में छाई घने कोहरे की चादर, एक्यूआई अति गंभीर

Dense fog blankets many areas of Delhi, AQI very serious

नई दिल्ली, 19 दिसंबर । दिल्ली में गुरुवार सुबह सात बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 448 अंक बना हुआ है। जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 289, गुरुग्राम में 370, गाजियाबाद में 386, ग्रेटर नोएडा में 351 और नोएडा में 366 नंबर बना हुआ है। कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है।

राजधानी दिल्ली के अधिकांश और अधिकतर इलाकों में एक्यूआई लेवल 400 से ऊपर 500 के बीच में बना हुआ है। अलीपुर में 450, आनंद विहार में 478, अशोक विहार में 472, बवाना में 454, बुराड़ी क्रॉसिंग में 473, मथुरा रोड में 467, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 451,डीटीयू में 459, द्वारका सेक्टर 8 में 460, आईटीओ में 475, जहांगीरपुरी में 478, जवाहरलाल नेहरू स्टेशन में 447, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 458, मंदिर मार्ग में 444, मुंडका में 458, नजफगढ़ में 404, नरेला में 441, नेहरू नगर में 485, नॉर्थ कैंपस डीयू में 445, ओखला फेस 2 में 467, पटपड़गंज में 468, पंजाबी बाग में 476, पूषा में 438, आरके पुरम में 457, रोहिणी में 470, सिरी फोर्ट में 466, सोनिया विहार में 463, श्री अरविंदो मार्ग में 419, विवेक विहार में 475, वजीरपुर में 482 को बना हुआ है।

दिल्ली के कुछ हिस्सों और नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम जैसे आसपास के इलाकों में गुरुवार को घने कोहरे की चादर छाई हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में आज भी धुंध की मोटी परत छाई रही, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई है। इस बीच उत्तर भारत के अन्य हिस्से भी कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं तथा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में तापमान हिमांक बिंदु से नीचे बना हुआ है।

वहीं हिमाचल प्रदेश के निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है, स्थानीय मौसम विभाग ने शनिवार तक राज्य के 12 में से चार जिलों में भीषण शीतलहर की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिलों के निचले पहाड़ी इलाकों में कुछ स्थानों पर ठंड से लेकर भीषण शीतलहर की नारंगी चेतावनी जारी की है, जबकि चंबा और कांगड़ा जिलों में शनिवार तक शीतलहर की पीली चेतावनी जारी की है।

Leave feedback about this

  • Service