N1Live National घने कोहरे ने लगाई वाहनों की रफ्तार पर लगाम, ठंड और प्रदूषण से भी लोग परेशान
National

घने कोहरे ने लगाई वाहनों की रफ्तार पर लगाम, ठंड और प्रदूषण से भी लोग परेशान

Dense fog restricts the speed of vehicles, people also troubled by cold and pollution

नोएडा, 16 जनवरी । दिल्ली एनसीआर समेत पूरे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार पर लगाम लग चुकी है। विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम है।

एक तरफ पारा गिरने से लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है, दूसरी तरफ फॉग और फिर प्रदूषण ने लोगो की परेशानी बढ़ा दी है। मंगलवार सुबह से ही पूरे एनसीआर में कोहरे की एक चादर ने वातावरण को ढक रखा है।

घर से अपने गंतव्य को निकलने वाले वाहन चालक इसकी वजह से काफी परेशान हो रहे हैं। घने कोहरे में विजिबिलिटी बेहद ही कम होने के कारण एक्सीडेंट होने का खतरा भी लगातार बना हुआ है।

प्रदूषण के मामले में नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में एक्यूआई खतरे के निशान के पार पहुंच गया है। कोहरे और धुंध के चलते प्रदूषण भी लोगों के स्वास्थ्य पर काफी ज्यादा असर डालता हुआ दिखाई दे रहा है।

गाजियाबाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 350 से ऊपर है। इन जिलों में कई जगह ऐसे हैं जहां पर एक्यूआई 400 के पास भी पहुंच गया है। अस्पतालों में कुछ ऐसे भी मरीज आ रहे हैं जिन्हें सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है और वह इस बढ़ते ठंड और प्रदूषण की वजह से हो रहा है।

Exit mobile version