January 20, 2025
National

बंगाल में कांग्रेस ने 42 साल के शासन के बावजूद कांग्रेस का नामोंनिशान मिट गया: जगन्नाथ चट्टोपाध्याय

Despite 42 years of rule in Bengal, the name and trace of Congress has been erased: Jagannath Chattopadhyay.

कोलकाता, 10 नवंबर । पीएम मोदी ने हाल ही में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस की सरकार वाले राज्य शाही परिवार के लिए एटीएम बन चुके हैं। पश्चिम बंगाल भाजपा महासचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने उनकी इस बात का समर्थन किया है।

जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने आईएएनएस से विशेष बातचीत में कहा, “प्रधानमंत्री ने कांग्रेस द्वारा शासित उन राज्यों का हवाला देते हुए कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस ने लंबे समय तक शासन किया, वहां की हालत क्या हुई है, इसका अनुभव उन्हें स्पष्ट रूप से दिखता है। उदाहरण के लिए, बंगाल में कांग्रेस ने करीब 42 साल तक शासन किया, लेकिन अब कांग्रेस का नामोनिशान वहां से मिट चुका है। आज बंगाल में कांग्रेस का न कोई विधायक है, न सांसद, और उनका वोट प्रतिशत भी पांच से नीचे गिर चुका है। यही स्थिति बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों की भी है, जहां कांग्रेस ने लंबे समय तक शासन किया और उन राज्यों में कांग्रेस ने विकास करने की बजाय उन्हें बिगाड़ दिया।”

उन्होंने आगे कहा, “इसके अलावा, पूर्वी भारत के राज्यों जैसे असम और ओडिशा में भी कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है। यहां आम जनता और मतदाताओं ने समझ लिया है कि कांग्रेस को सत्ता मिलती है, तो यह सिर्फ राहुल गांधी और गांधी परिवार का एटीएम बनकर रह जाती है, जो यहां से पैसा उठाकर अपनी कंपनियों में निवेश करती है। ऐसा ही एक उदाहरण ‘नेशनल हेराल्ड’ केस में सामने आया है, जहां यह पूरी प्रक्रिया उजागर हुई है। प्रधानमंत्री ने यह समझाने की कोशिश की कि कांग्रेस का शासन केवल परिवार के लाभ के लिए होता है, जबकि जनता की भलाई के लिए नहीं।”

आगे उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के “भाजपा के लोग ही बांटने वाले और काटने वाले” बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “बंटंगें तो कटेंगे और एक हैं तो सेफ हैं। यह दोनों बयान एक ही है। हम हिंदुओं और सनातनियों को किसी भी मुद्दे पर अलग नहीं होना चाहिए। हमें एक रहना चाहिए। हम हिंदुओं को किसी भी चुनाव में हिंदू होकर वोट डालना है। इससे हमें बांटने और हमारी तरफ उंगली उठाने का साहस भी कोई नहीं दिखाएगा।”

आगे उन्होंने राहुल गांधी द्वारा एक कार्यक्रम में नकली संविधान की कॉपी दिखाने पर कहा कि देश की सबसे बड़ी धरोहरों में से एक है हमारा संविधान, जो हमारे राजनीतिक सिस्टम का आधार है। भारतीय संविधान हमारे लिए गीता और वेद की तरह है, जिसे हम रोज अपने जीवन में अपनाते हैं और उसी के आधार पर शपथ लेते हैं।

उन्होंने कहा, “यह संविधान हमें मार्गदर्शन देता है, और हम इसे ही सामने रखते हुए देश के हर कोने में चलते हैं। जिनका सपना प्रधानमंत्री बनने का है, और जिन्हें जनता कभी “पप्पू” तो कभी “राहुल बाबा” कहकर पुकारती है, यदि वह संविधान की नकली प्रति लेकर लोगों को दिखाएंगे, तो यह सवाल उठता है कि वे संविधान और उसकी गंभीरता को लेकर कितने ईमानदार हैं। शायद वह 50 से अधिक उम्र के हैं, लेकिन जनता अब भी उन्हें प्यार से “पप्पू” ही बुलाती है, जो उनकी गंभीरता पर एक सवालिया निशान है।”

पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में भाजपा कार्यकर्ता की मौत पर उन्होंने कहा, “हम इसे राजनीतिक हत्या मानते हैं। हम चाहते हैं कि इस हत्या की जांच बड़े पैमाने पर हो। पुलिस और तृणमूल कांग्रेस एक कहानी बनाकर इसका रुख दूसरी तरफ मोड़ना चाहती है जिसे हम कभी होने नहीं देगें।”

Leave feedback about this

  • Service