प्रयागराज, 24 जनवरी । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक कई करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। देश-विदेश से यहां पर श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और संगम में स्नान कर खुद को पवित्र कर रहे हैं। श्रद्धालु यहां पर साधु-संतों का आशीर्वाद भी ले रहे हैं और विभिन्न पंडालों में आयोजित कीर्तन-भजन में शामिल होकर भक्तिमय माहौल के अनुभव को महसूस कर रहे हैं।
गुजरात, राजस्थान और कानपुर से आए कुछ श्रद्धालुओं से समाचार एजेंसी आईएएनएस ने बात की। गुजरात से प्रयागराज की धरती पर पहुंचे भरत सोनी ने कहा, “मैं यहां पर 12 जनवरी को पहुंचा था। 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत की। मैंने इससे पहले आज तक इतना भव्य महाकुंभ का आयोजन नहीं देखा। यहां पर स्नान कर मन प्रसन्न है। यहां पर योगी सरकार के द्वारा स्वच्छता का विशेष तौर पर ख्याल रखा जा रहा है। सुबह चार बजे से सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर लग जाते हैं। इसके अलावा यहां पर आम लोगों में भी एक प्रेरणा आई है कि कुंभ में स्वच्छता बनाए रखने के लिए उन्हें भी योगदान देना चाहिए। जगह-जगह कूड़ेदान लगाए गए हैं। किसी को कहीं पर कचरा नजर आता है तो कूड़े को कूड़ेदान में डाल दिया जा रहा है।”
राजस्थान से आए महेंद्र ने बताया कि यहां आकर काफी अच्छा लगा है। स्नान कर माथे पर चंदन का लेप लगाया है। इससे मन काफी शांत महसूस कर रहा है। योगी सरकार ने भव्य महाकुंभ का आयोजन किया है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर से आए प्रियांशु ने बताया कि योगी सरकार ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है। यहां पर 26 फरवरी तक मेला देखने की इच्छा हो रही है।
गुजरात से आई प्रीति राज गोस्वामी ने कहा कि यहां आकर स्नान कर बहुत अच्छा लग रहा है। हमें यहां की व्यवस्था काफी अच्छी लग रही है। इस मेले में सनातनी लोगों को देखकर काफी अच्छा लग रहा है।
Leave feedback about this