January 11, 2025
Uttar Pradesh

भगवान राम के दर्शन कर भावुक हुए श्रद्धालु, पीएम मोदी की तारीफ में कही ये बात

Devotees became emotional after seeing Lord Ram, said this in praise of PM Modi

अयोध्या, 11 जनवरी । रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। इस बीच, शनिवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर खुशी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के काम की भी प्रशंसा की।

आंध्र प्रदेश से रामलला के दर्शन के लिए आए श्रद्धालु ने आईएएनएस से बातचीत में बताया, “आज हम भगवान राम के दर्शन के लिए यहां आए हैं। हमारी इच्छा थी कि अयोध्या आएं और भगवान के दर्शन करें, जो आज पूरी हुई है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में तो हम लोग नहीं आ पाए थे, लेकिन प्रथम वर्षगांठ पर आने का सौभाग्य मिला है।”

एक अन्य श्रद्धालु ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हमें आज भगवान राम के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है। बिना किसी परेशानी के भगवान के दर्शन किए और हम सब काफी खुश भी हैं। सरकार ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छे इंतजाम भी किए हैं।”

उत्तराखंड से आईं महिला श्रद्धालु ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “मैं पिछले 24 घंटे में भगवान राम के दो बार दर्शन कर चुकी हूं। भगवान को देखकर मन काफी प्रसन्न है। यहां पर सरकार और प्रशासन की तरफ से अच्छे इंतजाम हैं, जिसके चलते किसी तरह कोई परेशानी नहीं हुई है।”

अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर आज से वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम वर्षगांठ पर रामनगरी को फूलों से सजाया गया है। शनिवार सुबह से ही राम मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

रामलला प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह उत्सव 13 जनवरी तक चलेगा। इस अवसर पर रामलला के दरबार को फूलों से सजाया गया है।

इस बीच, अयोध्या जिला प्रशासन ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ को देखते हुए रामनगरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों का कड़ा पहरा है।

Leave feedback about this

  • Service