N1Live Uttar Pradesh मां गंगा की आरती में शामिल श्रद्धालु बोले, ‘राज्य सरकार ने काफी अच्छी व्यवस्था की’
Uttar Pradesh

मां गंगा की आरती में शामिल श्रद्धालु बोले, ‘राज्य सरकार ने काफी अच्छी व्यवस्था की’

Devotees participating in the Aarti of Maa Ganga said, 'The state government has made very good arrangements'

प्रयागराज, 14 फरवरी । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और आस्था के संगम में डुबकी लगाकर खुद को पवित्र कर रहे हैं। श्रद्धालु यहां पर राज्य सरकार की व्यवस्थाओं से भी संतुष्ट हैं। श्रद्धालु मां गंगा की आरती में शामिल हुए।

कुछ श्रद्धालुओं से समाचार एजेंसी आईएएनएस ने बात की। अहमदाबाद से आए राजेश गौतम ने कहा, “यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है। यह दिव्य-भव्य महाकुंभ है। यहां पर राज्य सरकार की ओर से अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं। मैं इतना कहना चाहता हूं कि अब तक हम टेलीविजन पर यहां की आरती देखते थे। लेकिन, आज हम इस आरती में लाइव शामिल हुए हैं, काफी अच्छा लग रहा है।”

मंजू गौतम ने कहा कि मुझे यहां आए हुए चार दिन हो गए हैं। यहां पर संगम में स्नान कर मन पवित्र हो गया है। यहां आरती में शामिल हुई हूं। यहां से जाने का मन नहीं करता है। ऐसा लगता है कि यहां पर भगवान का वास है।

बेंगलुरु से आई निशचिता ने कहा कि यहां पर आकर काफी अच्छा लग रहा है। राज्य सरकार और मेला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था की गई है। हम लोग यहां आरती में शामिल हुए हैं। काफी अच्छा लग रहा है। मैं चाहती हूं कि यहां पर जो लोग नहीं आए हैं, वे भी एक बार संगम में स्नान करने के लिए आएं और यहां पर मां गंगा की आरती में शामिल हों।

पुणे से आई गीता अग्रवाल ने कहा कि यहां आने से पहले सोशल मीडिया पर काफी अफवाह फैलाई जा रही थी कि वहां नहीं जाना चाहिए। लेकिन, हम यहां पर पहुंचे हैं। जिस तरह की अफवाह फैलाई जा रही है, वैसा नहीं है। यहां पर सारी व्यवस्थाएं काफी अच्छी हैं। आज हम मां गंगा की आरती के लिए रुके हैं। शुक्रवार की सुबह संगम में पवित्र स्नान करेंगे।

Exit mobile version