प्रयागराज, 24 फरवरी । शनिवार को महाकुंभ का 41वां दिन है, भव्य आध्यात्मिक मेले के समापन में अब केवल चार दिन बचे हैं। 13 जनवरी को शुरू हुआ यह उत्सव 26 फरवरी को महा शिवरात्रि के साथ समाप्त होगा। शुक्रवार तक 59.31 करोड़ लोग संगम में स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं, जिससे दुनिया के सबसे बड़े मानव समागम के रूप में इसकी स्थिति मजबूत होती है। यहां स्नान के लिए पहुंच रहे लोग व्यवस्थाओं की प्रशंसा कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में श्रद्धालु प्रदेश और केंद्र सरकार का आभार जता रहे हैं।
कानपुर से आईं श्रद्धालु नीरू चंदेल ने बातचीत में कहा कि हमारे मोदी जी और योगी जी ने शानदार व्यवस्था की है। हम उनका दिल से धन्यवाद करते हैं। यह हमारे लिए अद्भुत क्षण रहा। हमें कोई दिक्कत नहीं हुई।
उन्होंने यहां की स्वच्छता की भी तारीफ की। कहा कि इतनी भीड़ होने के बावजूद भी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है। कहीं पर कोई गंदगी नहीं है। देशभर से लोग यहां पर आए हुए हैं। भीड़ बहुत है। हमारा यहां पर आकर मन प्रसन्न हो गया।
शादी की 25वीं सालगिरह पर गंगा स्नान करने कानपुर से आई श्रद्धालु सरिता गुप्ता ने कहा, “हमें अपने खास दिन पर यहां आकर बहुत अच्छा लगा। हमारा मन प्रसन्न हो गया। मैं कहूंगी कि जो लोग यहां पर नहीं आए हैं, वो भी यहां आकर स्नान का आनंद लीजिए।”
उन्होंने कहा कि यहां पर व्यवस्था बहुत अच्छी है, जो लोग इसे लेकर उल्टी सीधी बातें कर रहे हैं, वो झूठ कह रहे हैं, अफवाह फैला रहे हैं। मोदी जी और योगी जी ने अच्छी व्यवस्था की है।
एक श्रद्धालु करमचंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित कराया है। यह अपने आप में बड़ी बात है। यह एक आदर्श कार्यक्रम साबित हुआ है और काफी सराहनीय रहा। लोग यहां पर अच्छे से आकर स्नान करके जा रहे हैं।
Leave feedback about this