February 2, 2025
National

रुद्रप्रयाग में खौफनाक मंजर से बचकर निकले श्रद्धालु हुए भावुक, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी

Devotees who escaped from the horrifying scene in Rudraprayag became emotional, rescue operation continues continuously.

रुद्रप्रयाग, 3 अगस्त । उत्तराखंड में बारिश कहर लगातार जारी है। केदारनाथ धाम में 31 जुलाई को बादल फटने की घटना होने के बाद यहां लगातार तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जिसमें अभी तक 7 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।

शनिवार को तीसरे दिन भी एसडीआरएफ, एनडीआरएफ पुलिस और अन्य बचाव एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार अपडेट ले रहे हैं। केदारनाथ में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में मौसम बाधा बन रहा है।

शुक्रवार रात हुई बारिश के कारण और शनिवार सुबह से केदारघाटी में कोहरा होने की वजह से हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कार्य करने में थोड़ी देरी हुई। हालांकि, सुबह से ही पैदल आने वाले लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू जारी है।

इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जो तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं वह भावुक कर रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो केदारनाथ धाम का सामने आया है। यहां एक आम व्यक्ति ने केदारनाथ में फंसे हुए एक श्रद्धालु को सुरक्षित बचाया। जिसके बाद उस श्रद्धालु की आंख से आंसू बहने बंद नहीं हुए। उसने उस लड़के को गले लगाते हुए कहा कि इस भाई ने हमें यहां से निकाला है। ये बात सच है कि जो आपदा में फंसा होता है वही उसका दर्द समझ पाता है।

दूसरी तरफ रुद्रप्रयाग में ग्राउंड जीरो पर रह कर इस रेस्क्यू कार्य की मॉनीटरिंग खुद रुद्रप्रयाग डीएम डॉ. सौरभ गहरवार और पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा अशोक भदाणे कर रही हैं। उन्होंने सोनप्रयाग पहुंचकर खुद सकुशल नीचे पहुंच रहे लोगों से बात की।

उन्होंने उन्हें भरोसा दिलाया कि आप के अन्य साथियों को भी सुरक्षित रेस्क्यू किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें उनको प्राथमिक उपचार दे रही हैं। इन यात्रियों को प्रशासन के स्तर से फूड पैकेट, फल, पानी इत्यादि जरूरी चीजें दी जा रही हैं।

वहीं भीमबली में मौसम साफ होने पर वहां पर रुके यात्रियों को एयरलिफ्ट कर शेरसी लाया जा रहा है। अब तक हेलीकॉप्टर से 150 यात्रियों का रेस्क्यू किया गया है। वहीं अब तक मैनुअल तरीके से लगभग 310 यात्रियों का रेस्क्यू किया जा चुका है। साथ ही जिला पुलिस के स्तर से हेल्पलाइन नंबर 7579257572, 01364-233387, आपातकालीन नंबर 112 और जिला प्रशासन के स्तर से 01364-233727, 2331077, 297878, 297879, 8958757335, 8078687829, 7579104738 जारी किए गए हैं।

Leave feedback about this

  • Service