January 21, 2025
Entertainment

‘धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित ने बताया ‘हमेशा रहता है प्यार का नूर’

‘Dhak Dhak Girl’ Madhuri Dixit said ‘the light of love always remains’

मुंबई, 19 नवंबर । फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग हो या डांसिंग स्किल वास्तव में ‘धक धक गर्ल’ की एक अलग ही पहचान बनी हुई है। सोशल मीडिया को खूबसूरत पोस्ट से गुलजार रखने वाली अभिनेत्री ने एक बार फिर से अपनी बेहद हसीन तस्वीरों की सीरीज शेयर की है। गोल्डन आउटफिट में उनका लुक कमाल का लग रहा है।

‘देवदास’ की चंद्रमुखी ने अपनी खूबसूरत तस्वीरों की झलक दिखाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का सहारा लिया। गोल्डन आउटफिट में तस्वीरें शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा “सोने की चमक कुछ पल की है, प्यार का नूर तो हमेशा का है।” शेयर की गई तस्वीरों में माधुरी कमाल की लग रही हैं।

एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने वाली अभिनेत्री की तस्वीरों को उनके फॉलोअर्स काफी पसंद कर रहे हैं। गोल्डन आउटफिट वाली माधुरी दीक्षित की तस्वीरों पर कमेंट कर उनके एक फैन ने लिखा, “आप एवरग्रीन हैं।” एक अन्य ने लिखा “कमाल है।” दूसरे ने लिखा “आप हर लुक में खूबसूरत लगती हैं।”

माधुरी दीक्षित का इंस्टाग्राम उनकी एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरों से भरी पड़ी है। अभिनेत्री वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, हर लुक में कमाल लगती हैं और एवरग्रीन अभिनेत्री के हर लुक को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं।

बता दें कि हाल ही में अभिनेता अनिल कपूर ने ‘तेजाब’ के 36 साल पूरे होने का जश्न सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर कर मनाया। अभिनेता ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कुछ लोग ‘एक दो तीन चार’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। ‘तेजाब’ में अनिल कपूर के साथ लीड रोल में माधुरी थीं और फिल्म का एक-दो-तीन गाना आज भी लोगों की जुबान पर है।

इस बीच माधुरी दीक्षित के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह दीपावली के मौके पर एक नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आई थीं। अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म में माधुरी के साथ कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, संजय मिश्रा, तृप्ति डिमरी अहम रोल में हैं।

Leave feedback about this

  • Service