N1Live National वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान की धमकियों से त्रस्त धनबाद के डॉक्टर 30 दिसंबर से करेंगे बेमियादी हड़ताल
National

वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान की धमकियों से त्रस्त धनबाद के डॉक्टर 30 दिसंबर से करेंगे बेमियादी हड़ताल

Dhanbad doctors, troubled by the threats of Wasseypur gangster Prince Khan, will go on indefinite strike from December 30.

धनबाद, 25 दिसंबर । दुबई में बैठकर धनबाद में दहशत का नेटवर्क चला रहे वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान की धमकियों से त्रस्त जिले के डॉक्टरों ने आगामी 30 दिसंबर से बेमियादी हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।

बता दें कि वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान ने हाल में धनबाद स्थित सर्वमंगला नर्सिंग होम के संचालकर और महिला डॉक्टर से एक करोड़ की रंगदारी मांगी है। मांगी गई रकम न देने पर महिला डॉक्टर को जान से मारने की धमकी दी गई है।

प्रिंस खान के गैंग ने पहले भी कई डॉक्टरों से रंगदारी मांगी है।

आईएमए की धनबाद जिला इकाई ने कहा है कि रंगदारी की धमकियों के विरोध में 30 दिसंबर से जिले के सभी प्राइवेट हॉस्पिटल, क्लिनिक, नर्सिंग होम में इमरजेंसी और चिकित्सकीय सेवाएं पूरी तरह ठप रहेंगी।

इधर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की झारखंड इकाई ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कहा है कि धनबाद में अपराधियों की धमकी से परेशान कई डॉक्टर शहर छोड़ने का मन बना चुके हैं। आईएमए ने डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार से तत्काल कठोर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

पत्र में बताया गया है कि भयभीत डॉक्टर मरीजों का इलाज के बजाय अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। सरकार से राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग अरसे से की जा रही है, लेकिन इससे संबंधित बिल को आज तक विधानसभा से पारित नहीं कराया गया है। अभी राज्य में जो हालात हैं और डॉक्टर जिस तरह असुरक्षा के माहौल में काम कर रहे हैं, उसमें अगर कार्रवाई नहीं हुई तो राज्य भर के डॉक्टर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करने को मजबूर हो जाएंगे।

Exit mobile version