विकसित भारत युवा नेता संवाद-2025 के लिए राज्य की नोडल एजेंसी के रूप में नामित हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएचपी) ने राज्य भर से प्राप्त प्रविष्टियों के लिए व्यक्तिगत प्रस्तुति की मेजबानी की।
प्रतिभागियों ने ‘विकसित भारत के लिए प्रौद्योगिकी’, ‘विकास के साथ-साथ विरासत’, ‘विकसित भारत के लिए युवाओं को सशक्त बनाना’, ‘कृषि में उत्पादकता बढ़ाना’, ‘भारत को दुनिया की स्टार्ट-अप राजधानी बनाना’, ‘भारत को खेल और फिट राष्ट्र बनाना’, ‘भारत को वैश्विक विनिर्माण महाशक्ति बनाना’, ‘भारत को ऊर्जा कुशल बनाना’, ‘भविष्य के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण’ और ‘महिलाओं को सशक्त बनाना तथा सामाजिक संकेतकों में सुधार’ जैसे विषयों पर प्रस्तुतियां दीं।
राज्य के 10 जिलों से चुने गए प्रतिभागियों ने विश्वविद्यालय के कुलपति सत प्रकाश बंसल से मुलाकात कर उन्हें अपने-अपने विषयों से अवगत कराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रदीप कुमार थे। बंसल ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय और युवा मामलों के मंत्रालय ने मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दो चरण पहले ही आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया है।
उन्होंने बताया कि तीसरा चरण चल रहा है और इस चरण के लिए विश्वविद्यालय को पूरे राज्य की नोडल एजेंसी बनाया गया है। पूरे राज्य से 119 पंजीकरण प्राप्त हुए हैं। छात्र 10 विषयों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। चयनित प्रतिभागी दिल्ली जाएंगे, जहां 11 जनवरी को उनकी एक और प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को 12 जनवरी को अंतिम चरण में प्रधानमंत्री के सामने बोलने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम में डॉ. सुनीता बंसल, रजिस्ट्रार सुमन शर्मा, समन्वयक संदीप कुलश्रेष्ठ, सह-समन्वयक सूर्यरश्मि रावत आदि उपस्थित थे।