N1Live National भाजपा कुछ दिन और सत्ता में रही तो तानाशाही लागू हो जाएगा : ललन सिंह
National

भाजपा कुछ दिन और सत्ता में रही तो तानाशाही लागू हो जाएगा : ललन सिंह

पटना, गुजरात हाईकोर्ट से राहुल गांधी को एक अपराधिक मामले में निचली अदालत के फैसले में राहत नहीं मिलने के बाद जदयू ने भी भाजपा पर सियासी हमला बोला है।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा अगर कुछ दिन और सत्ता में रही तो देश में तानाशाही लागू हो जाएगा। पटना में पत्रकारों ने राहुल गांधी को गुजरात हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने के संबंध में पूछा तो ललन सिंह ने कहा कि इसमें क्या है, हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की सरकार देश में लोकतंत्र को खत्म करना चाह रही है। कुछ दिन और अगर भाजपा रही तो देश में तानाशाही लागू हो जाएगा।

गुजरात हाईकोर्ट ने आपराधिक मानहानि के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी को दोषी ठहराये जाने और दो साल की जेल की सजा के निचली अदालत के फैसले पर रोक से शुक्रवार को इनकार कर दिया। इस सजा के कारण कांग्रेस नेता की सांसदी भी चली गई थी।

जदयू अध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और विभागीय सचिव केके पाठक के बीच छिड़े विवाद के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि पूरे मामले को सरकार देख रही है। यह सरकार का मामला है। सरकार ही इस मामले को शॉर्ट आउट करेगी, इसमें पार्टी का कोई काम नहीं है।

Exit mobile version