January 20, 2025
National

मघ्य प्रदेश में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को टैक्स फ्री करने पर दिग्विजय का हमला

Digvijay’s attack on making ‘The Sabarmati Report’ film tax free in Madhya Pradesh

भोपाल, 19 नवंबर । गुजरात के गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। वहीं, कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सरकार के इस फैसले की आलोचना की है।

राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ बहुत अच्छी फिल्म है, जिसे मैं स्वयं भी देखने जा रहा हूं, अपनी सरकार के मंत्रियों, पार्टी के सांसदों और विधायकों को भी फिल्म देखने के लिए कहा हूं। इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें, इसके लिए फिल्म को टैक्स फ्री करने जा रहे हैं।

गोधरा कांड पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अतीत के काल में वह ऐसा काला अध्याय है, जिसकी सच्चाई फिल्म को देखने से सामने आती है। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वोट की राजनीति के लिए इतना गंदा खेल खेलना खराब बात थी। वर्तमान के प्रधानमंत्री और गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने अपनी जिम्मेदारी का बहुत अच्छी तरह से निर्वहन कर गुजरात और देश की इज्जत बचाई।

उधर, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि गोधरा की घटना को लेकर उन लोगों से पूछिए जो प्रताड़ित और अनाथ हुए हैं। जिन लोगों ने हिंदू भाइयों को भड़काकर, उनसे यह जुल्म कराया, वह आज किस हालत में हैं, यह भी पता कर लीजिए। अगर फिल्म की ही बात करनी है तो जंगल सत्याग्रह की कीजिए। जिसमें अंग्रेजों के काल में छोटा नागपुर से लेकर गोंडवाना तक आंदोलन हुआ था। इसमें महात्मा गांधी भी शामिल हुए थे।

Leave feedback about this

  • Service