N1Live National दिलीप जायसवाल ने नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार के कयासों को किया खारिज
National

दिलीप जायसवाल ने नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार के कयासों को किया खारिज

Dilip Jaiswal rejects speculations about expansion of Nitish cabinet

पटना, 10 सितंबर । बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के विस्तार के कयासों पर विराम लगा दिया। उन्होंने दो टूक कहा कि मंत्रिमंडल में किसी भी प्रकार का विस्तार नहीं होगा। लिहाजा इस संबंध में जितनी भी खबरें सियासी गलियारों में चर्चा में हैं, उस पर ध्यान न दिया जाए।

उन्होंने अपने दिल्ली दौरे पर कहा, “हम मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर नहीं, बल्कि ‘सदस्यता अभियान’ के संबंध में विस्तार से चर्चा करने के लिए दिल्ली जा रहे हैं, ताकि आगे की रूपरेखा तैयार कर उसे जमीन पर उतार सकें। मैं सभी लोगों से यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि वो मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध से जुड़ी जितनी भी चर्चाएं चल रही हैं, उस पर ध्यान न दें, तो बेहतर रहेगा।”

इस बीच, जब उनसे जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से हुई मुलाकात के संबंध में सवाल किया गया, तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया, “इस मुलाकात को कोई भी व्यक्ति मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर न देखे। इस मुलाकात का इससे कोई सरोकार नहीं है। हम आपस में मिलते रहते हैं। हर मुलाकात को राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं है।”

उन्होंने कहा, “अगर किसी को लगता है कि यह मुलाकात मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़ी है, तो यह गलत है। हमारी मुलाकात का अहम विषय यह था कि आगामी दिनों में संगठन को कैसे और मजबूत बनाया जाए? इसे कैसे जमीनी स्तर पर मजबूत किया जाए? इसका विस्तार कैसे किया जाए? इस संबंध में हमने चर्चा की थी। यह मुलाकात काफी सार्थक रही, जिसके परिणाम भी आने वाले दिनों में हमें देखने को मिलेंगे।”

बता दें कि बीते दिनों दिलीप जायसवाल ने कहा था कि नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार कभी-भी हो सकता है। पूरी रूपरेखा तैयारी कर ली गई है। अब बस इसे जमीन पर उतारने की कवायद शुरू करनी है। हम लगातार इस दिशा में प्रयासरत हैं। लेकिन, अब उन्होंने खुद ही सामने आकर इन कयासों पर विराम लगा दिया है।

Exit mobile version