N1Live Entertainment सुबह-सुबह पोहे का स्वाद चखने ’56 दुकान’ पहुंचे दिलजीत दोसांझ
Entertainment

सुबह-सुबह पोहे का स्वाद चखने ’56 दुकान’ पहुंचे दिलजीत दोसांझ

Diljit Dosanjh reached '56 Shop' early in the morning to taste Poha.

मुंबई, 8 दिसंबर । गायक-अदाकार दिलजीत दोसांझ रविवार सुबह इंदौर की ’56 दुकान’ पहुंचे। इसका पोहा दुनिया भर में प्रसिद्ध है। कॉन्सर्ट के सिलसिले में मिनी मुंबई पहुंचे दोसांझ ने पोहे का स्वाद चखा। साथ ही इंदौरवासियों को कुछ हेल्थ टिप्स भी दिए।

दोसांझ ने अपने एक्स हैंडल पर एक मिनट का वीडियो भी साझा किया। जिसमें वो यह बताते हुए नजर आ रहे हैं कि यहां का पोहा बहुत ही मशहूर है, जो कि मुझे हर रोज खाना होता है। पोहे का स्वाद चखने के बाद सिंगर कहते हैं वाह, वाह! वीडियो में जहां वो खुद पोहा खाते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं एक बुजुर्ग शख्स को भी प्यार से पोहा खिलाते हुए दिख रहे हैं।

स्टार के हाथों पोहा खाने के बाद बुजुर्ग शख्स के चेहरे पर मुस्कान खिली दिख रही है। वीडियो में वो कुछ फैंस से भी बड़े प्यार से मिलते दिख रहे हैं। यहीं एक महिला उन्हें बड़े अदब से फूलों का गुलदस्ता भेंट करती दिखती है जिसे दोसांझ सम्मान पूर्वक स्वीकार करते हैं।

फिर साइकिलिंग करते कुछ लोगों से मुखातिब होते हुए भी दोसांझ देखे जा सकते हैं। इसमें एक खूबसूरत हसीना भी दिखती है जिससे एक्टर कहते हैं मैंने आपकी वीडियो देखी बहुत ही प्यारी है। जवाब में वो लड़की दिलजीत दोसांझ को थैंक्यू बोलती है।

यहां एक्टर लोगों को हेल्थ टिप्स भी दे रहे हैं। वो लोगों से खास अपील करते हैं कि सुबह-सुबह उठें, साइकिलिंग करें, अपनी सेहत का ध्यान रखें।इतना ही नहीं दोसांझ साइकिलिंग कर रहे लोगों को अपने शो के टिकट भी देते हैं और इसके बाद उन्हें अपने शो में इनवाइट करते हुए कहते हैं कि आप आइए और एन्जॉय कीजिए।

दिलजीत ने पिछले कुछ सालों में हिंदी और पंजाबी सिनेमा में जबरदस्त और सधी हुई अदाकारी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। वो बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। अप्रैल 2023 में कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल में भी प्रस्तुति दी थी, जिससे वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय कलाकार बन गए थे।

उन्होंने ग्लोबल सिंगर सिया के साथ ‘हस हस’ ट्रैक पर भी काम किया और इस साल की शुरुआत में मुंबई में विदेशी संगीतकार एड शीरन के साथ प्रस्तुति दी थी।

Exit mobile version