January 27, 2025
National

पुलिसकर्मियों के पुजारी का वस्त्र पहनने पर डिंपल यादव ने उठाए सवाल

Dimple Yadav raised questions on policemen wearing priest’s clothes

मैनपुरी, 13 अप्रैल । बनारस के मंदिर में पुलिसकर्मियों को पुजारी की वेशभूषा में खड़ा करने पर डिंपल यादव ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, हमें बाबा भीमराव आंबडेकर के संविधान के आधार पर देश चलाना होगा और जिस तरह, जिस राह पर बीजेपी देश को ले जाने की कोशिश कर रही है, उसे हम सभी देख रहे हैं।

डिंपल ने आगे कहा, “मैनपुरी के लोग इस बात से वाकिफ हैं कि किस तरह का शोषण यहां पर लोगों का होता है। किस तरह का दुर्व्यवहार लोगों के साथ होता है। लोग वोट डालने के लिए तैयार हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मजबूत सरकार वो सरकार होती है, जो युवाओं को रोजगार दे सके, जो गांव-गांव में विकास पहुंचा सके, जो शिक्षा दे सके, जो सुविधा दे सके।”

उन्होंने कहा, “जब गठबंधन की सरकार आएगी, युवाओं को रोजगार, नौकरी मिलेगी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी, महिलाओं को पेंशन दी जाएगी और महिला सुरक्षा पर खासतौर पर काम किया जाएगा।”

Leave feedback about this

  • Service