October 31, 2025
National

दिनेश शर्मा ने सरदार पटेल को किया याद, बोले-पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश एकजुट

Dinesh Sharma remembered Sardar Patel and said that the entire country is united under the leadership of PM Modi.

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर कानपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा भारत एकजुट है।

आईएएनएस के साथ बातचीत में भाजपा सांसद ने कहा कि आज बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर नागरिक इस भावना के साथ सड़कों पर निकला है कि जाति, क्षेत्र, धर्म या भाषा के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। हम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की ओर बढ़ रहे हैं। पूरे देश में कार्यकर्ता और नेता पहुंचे हैं। कानपुर में हजारों लोगों का हुजूम है। लोग पीएम मोदी के साथ खड़े हैं। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के साथ पूरी दुनिया खड़ी है।

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने संकल्प लिया है कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा। इसकी कल्पना आज पूरे देश में दिखाई दे रही है।

एक सोशल मीडिया पोस्ट में भाजपा सांसद ने लिखा कि 15 अगस्त, 1947 को अंग्रेजों ने भारत को स्वाधीन तो कर दिया पर जाते हुए वे गृहयुद्ध एवं अव्यवस्था के बीज भी बो गए।

उन्होंने भारत के 600 से भी अधिक रजवाड़ों को भारत में मिलने या न मिलने की स्वतंत्रता दे दी। अधिकांश रजवाड़े तो भारत में स्वेच्छा से मिल गए पर कुछ आंख दिखाने लगे। ऐसे में जिसने उन्हें भारत में मिलाने का काम किया, उन्हें हम लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम से जानते हैं।

पोस्ट में लिखा है कि 1926 में वल्लभभाई की भेंट गांधी जी से हुई और फिर वे भी स्वाधीनता आंदोलन में कूद पड़े। उन्होंने बैरिस्टर वाली अंग्रेजी वेशभूषा त्याग दी और स्वदेशी रंग में रंग गए। बारडोली के किसान आंदोलन का सफल नेतृत्व करने के कारण गांधी जी ने इन्हें ‘सरदार’ कहा। फिर तो यह उपाधि उनके साथ ही जुड़ गई। सरदार पटेल स्पष्ट एवं निर्भीक वक्ता थे। यदि वे कभी गांधी जी से असहमत होते, तो उसे भी साफ कह देते थे। वे कई बार जेल गए। 1942 के ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के लिए उन्हें तीन वर्ष की सजा हुई। आजादी के बाद उन्हें उप प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री बनाया गया।

पोस्ट में आगे लिखा कि उनकी स्मृति में केवड़िया (गुजरात) में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाई गई। यह स्थान एक दर्शनीय पर्यटन स्थल और श्रद्धा केंद्र बन गया है। आज का दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Leave feedback about this

  • Service