November 24, 2024
National

नैनीताल रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ चला जिला प्रशासन और नगर निगम बुलडोजर, व्यापारियों से हुई कहासुनी

हल्द्वानी, 29 दिसंबर । हल्द्वानी में एक बार फिर जिला प्रशासन और नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए नैनीताल रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है। इस दौरान व्यापारियों से थोड़ी बहस भी हुई।

अतिक्रमण हटाते समय सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय दोनों यहां मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान पुलिस-प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की थी। इस कार्यवाही में सड़क के दोनों और अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण चिह्नित करते हुए रोड के चौड़ीकरण के लिए लोगों से अतिक्रमण को खाली करने के भी निर्देश दिए।

सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि सड़क का चौड़ीकरण होना है। यहाँ 20 मीटर की रोड बनाई जानी है जिसके लिए सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर दिया गया है। इससे पहले भी यहाँ से अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई थी, लेकिन दुकानदारों ने दुबारा सड़क पर अतिक्रमण कर लिया। इसके बाद आज फिर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही के दौरान यहां भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो।

नगर आयुक्त का कहना है कि, सभी अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई है कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटा लें।

Leave feedback about this

  • Service