N1Live National बेंगलुरु से भोपाल तक डॉक्टरों का विरोध-प्रदर्शन, ओपीडी बंद होने से मरीज परेशान
National

बेंगलुरु से भोपाल तक डॉक्टरों का विरोध-प्रदर्शन, ओपीडी बंद होने से मरीज परेशान

Doctors protest from Bengaluru to Bhopal, patients upset due to closure of OPD

बेंगलुरु, 17 अगस्त । कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के बाद से देश भर में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है। कर्नाटक में भी डॉक्टर 24 घंटे की हड़ताल पर हैं।

बेंगलुरु में डॉक्टरों ने शनिवार को कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान वरिष्ठ डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे। हालांकि, डॉक्टरों ने विरोध-प्रदर्शन के बीच आपातकालीन सेवाओं को चालू रखा है।

एनेस्थीसिया विभाग में तैनात डॉक्टर संदिया ने डॉक्टरों की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हमें हर महिला के सामने आने वाले मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए। डॉक्टर होने के नाते हम सड़क पर सुरक्षित महसूस नहीं कर पाते हैं।”

उन्होंने दोषी को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए कहा, “जिसने भी इस घिनौनी करतूत को अंजाम दिया है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसा अपराध करने से पहले कोई भी आरोपी दो बार सोचें। हम डॉक्टरों के रूप में अपना कर्तव्य निभाना चाहते हैं। लेकिन इस विशेष मामले में हमारे पास जिस तरह की रिपोर्ट आई है, उसके मुताबिक कुछ राजनीतिक दबाव भी है।”

वहीं, एक अन्य डॉक्टर ने कहा, “जो घटना हुई, वह दुर्भाग्‍यपूर्ण है। मरीज और जनता, डॉक्टरों को भगवान के बराबर दर्जा देते हैं, लेकिन, इन घटनाओं से चिंता बढ़ना लाजिमी है। इसलिए सरकार को डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सख्त नियम बनाने चाहिए।”

वहीं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गांधी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है। भोपाल समेत कई जिलों में जूनियर डॉक्टरों ने पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग की। बता दें कि मध्य प्रदेश के निजी अस्पतालों में आज ओपीडी बंद रखने का फैसला किया गया है।

उधर पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए एमजएन मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया गया। शनिवार सुबह से ही अस्पताल के अंदर सन्नाटा पसरा रहा और डॉक्टर भी नजर नहीं आए।

डॉ. अरिंदम ने कहा, “कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ जो घटना घटित हुई, वह शर्मनाक है। इसलिए डॉक्टरों ने हड़ताल का आह्वान किया है। हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं चालू हैं। हमारी सरकार से मांग है कि घटना के दोषियों को कड़ी सजा मिले।”

Exit mobile version