January 28, 2025
National

आप को महिलाएं न दें मोबाइल नंबर, कबाड़ी और शराबी के पास पहुंच जाएगा’ : स्मृति ईरानी

Don’t give your mobile number to women, it will go to junkyards and drunkards: Smriti Irani

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को ओखला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मनीष चौधरी के समर्थन में मदनपुर खादर गांव में चुनावी सभा को संबोधित किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की महिला सम्मान योजना पर तीखा प्रहार किया।

स्मृति ईरानी ने मदनपुर खादर की महिलाओं को सचेत करते हुए कहा कि अगर केजरीवाल और उनकी पार्टी के लोग आपके पास महिला सम्मान योजना के तहत मोबाइल नंबर मांगे तो नहीं देना है क्योंकि अगर आपने नंबर दिया तो आपका मोबाइल नंबर शराबी और कबाड़ी के पास चला जाएगा। इससे आपकी सुरक्षा में सेंध लगाई जा सकती है।

दरअसल, इन्होंने जो कुछ महिलाओं के फॉर्म भरवाए थे, वे कबाड़ी वाले के पास पाए गए हैं। जरा सोचिए, महिलाओं के मोबाइल नंबर उनके घर का पता लेकर वे कबाड़ी वाले के पास फेंक रहे हैं। सीधे-तौर पर वे महिलाओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

स्मृति ईरानी ने कहा कि 5 फरवरी को यहां की जनता कमल का बटन दबाएगी और भाजपा के प्रत्याशी को जिताने का काम करेगी। यह सच है कि मदनपुर खादर में रहने वाले लोगों को पीने का पानी खरीद कर पीना पड़ता है। अरविंद केजरीवाल, जो स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए यहां आए थे, आज पूरे देश में शराब घोटाला करने के लिए जाने जाते हैं। जिन्हें शराब घोटाला करने से फुर्सत नहीं मिल रही है, वह गरीब जनता तक स्वच्छ जल कैसे पहुंचा सकते हैं। इसलिए मदनपुर खादर के लोग 5 फरवरी को भाजपा को वोट देंगे और स्वच्छ जल की सुविधा पाएंगे।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी मिलेगा। केजरीवाल ने राजनीति की वजह से इस लाभकारी योजना को दिल्ली में लागू नहीं होने दिया, जिसकी वजह से दिल्ली के लोग इस योजना के लाभ से वंचित रहे। लेकिन, अब दिल्ली की जनता समझ चुकी है। केजरीवाल मोहल्ला क्लीनिक की बात करते हैं, लेकिन परिवार सहित बड़े-बड़े निजी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए जाते हैं और गरीब लोग मोहल्ला क्लीनिक पर सिर्फ ताला पाते हैं।

स्मृति ईरानी ने स्थानीय विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि इनके बेटे पुलिस के अधिकारियों को धमकाते हैं। इसलिए ऐसे लोगों को सबक सिखाना है और 5 फरवरी को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट करना है। प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वासन दिया है कि दिल्ली की महिलाओं को हर माह 2,500 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में हम महिलाओं को सम्मान राशि दे रहे हैं क्योंकि बहनों ने कमल का बटन दबाया था। वहीं, आम आदमी पार्टी ने पंजाब में महिलाओं से वादा किया था कि सम्मान राशि दी जाएगी, लेकिन वहां की महिलाओं को ठगा गया। पंजाब सरकार ने आज तक महिलाओं के बैंक खाते में सम्मान राशि नहीं दी है।

भाजपा प्रत्याशी मनीष चौधरी ने कहा कि ओखला विधानसभा में भारी समर्थन भाजपा के पक्ष में है। लोग स्थानीय विधायक से नाराज हैं क्योंकि इन्होंने 10 साल में कोई काम नहीं किया।

Leave feedback about this

  • Service