N1Live National 20 साल से बिहार में डबल इंजन सरकार, राज्य को मिला क्या : मीसा भारती
National

20 साल से बिहार में डबल इंजन सरकार, राज्य को मिला क्या : मीसा भारती

Double engine government in Bihar for 20 years, what did the state get: Misa Bharti

पटना, 2 नवंबर । आरजेडी सांसद मीसा भारती ने बिहार में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने डबल इंजन सरकार पर जमकर निशाना साधा और पीएम के कांग्रेस पर कसे तंज का भी जवाब दिया।

पटना में मीडिया से रूबरू सांसद ने सिलसिलेवार तरीके से बिहार की दिक्कतें गिनाईं। मीसा भारती ने कांग्रेस पर प्रधानमंत्री के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, बिहार में 20 साल से डबल इंजन की सरकार है। यहां पर रोजगार पैदा करने के लिए कितनी फैक्ट्री लगाई गई। प्रधानमंत्री कहते थे कि बंद पड़ी चीनी की मिल दोबारा शुरू की जाएगी। मिल की चीनी से चाय पिएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की जनता को बताएं कि चाय कब पिएंगे। प्रधानमंत्री का एक ही काम है कि विपक्ष जब सवाल करे तो सवाल का जवाब नहीं देना है।

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर आरजेडी सांसद ने कहा, कई राज्यों में विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सभी दल यह कह रहे हैं कि चुनाव वह जीत रहे हैं। हम जीत सिर्फ कहने भर के लिए नहीं कह रहे हैं। हम जनता के मुद्दों को लेकर उनके बीच जा रहे हैं। उपचुनाव जहां भी हो रहे हैं वहां पर इंडी गठबंधन के प्रत्याशी जीतेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस अपने शासित प्रदेशों में झूठे वादे करती है। इस पर आरजेडी सांसद ने कहा, बहुत सारे राज्य के बारे में बात नहीं सकती हूं। बिहार से हम आते हैं। यहां से इतने सांसद चुनकर जाते हैं। मैं देखती हूं कि सांसदों द्वारा बिहार के लिए कुछ भी नहीं कहा जाता है। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह का एक बयान सोशल मीडिया के माध्यम से सुना है। मैं समझती हूं कि उन्हें यह बयान शोभा नहीं देता है। उन्हें बताना चाहिए कि बिहार के विकास के लिए वह क्या कर रहे हैं और उनकी सरकार क्या कर रही है?

उद्धव ठाकरे गुट के सांसद अरविंद सावंत ने एकनाथ शिंदे(शिवसेना) नेता शाइना एनसी पर विवादित बयान दिया। इस पर आरजेडी सांसद ने कहा, मैंने बयान नहीं सुना है। लेकिन, मीडिया के माध्यम से मुझे इस बारे में पता चला है। मैं बस यह कहना चाहती हूं कि देश के किसी भी दल की महिला हो उनके प्रति अपशब्दों को इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। गलत व्यवहार नहीं होना चाहिए। हम कड़ी निंदा करते हैं।

बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि झारखंड चुनाव में इंडी ब्लॉक की जीत होगी। तेजस्वी के बयान पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, वो सिर्फ बोलते हैं।

इस पर आरजेडी सांसद ने कहा, सभी दल के नेता अपनी जीत के बारे में कहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र जब चुनाव में जाते हैं तो क्या कहते हैं आरजेडी की जीत होगी। वह अपनी जीत के बारे में बताते हैं। चुनाव में हार-जीत का गणित जनता के हाथों में होता है जनता मालिक होती है। प्रधानमंत्री का तीसरा टर्म चल रहा है। उन्होंने अब तक कितने वादे पूरे किए। बिहार में तेजस्वी को जितना भी समय मिला, उसने बिहार, झारखंड और यूपी के युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। जनता में उसके प्रति विश्वास है। जीत हमारी सुनिश्चित है।

बिहार में आरसीपी सिंह ने राजनीतिक पार्टी बनाई है। इस पर मीसा भारती ने कहा, लोकतंत्र में पार्टी बनाने का सभी के पास अधिकार है चुनाव नजदीक है। वह जेडीयू और भाजपा के साथ थे। लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है। लेकिन, फैसला तो जनता ही करती है।

शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटिल ने कहा है कि भाजपा ने अजित पवार पर दबाव बनाया। इसलिए वह उनके साथ गए। आरजेडी सांसद ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2014 से विपक्ष के प्रति किस तरह का व्यवहार रहा है। यह सभी जानते हैं। प्रधानमंत्री ने जिन-जिन पर आरोप लगाया, ईडी, सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई। आज जिन पर आरोप थे वह सभी उनके साथ हैं, बस हमारे परिवार और हमारे नेता उनके साथ नहीं हैं।

प्रशांत किशोर ने कहा है पांच गुना पेंशन बढ़ाकर देंगे। इस पर आरजेडी सांसद ने कहा, जब वह भाजपा के साथ थे, जेडीयू के साथ थे तब यह बात क्यों नहीं की। आज क्यों याद आ रहा है। जब अपना स्वार्थ होता है तो बिहार के बच्चों का विकास याद आता है। भाजपा-जेडीयू से क्यों नहीं पूछते हैं कि बिहार में कितनी फैक्ट्री लगाई गई?

वन नेशन वन इलेक्शन पर आरजेडी सांसद ने कहा, यह बस एक जुमला है। चार राज्यों में विधानसभा चुनाव साथ नहीं करा पाए और देश में एक साथ चुनाव यह संभव नहीं है।

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, इंडिया ब्लॉक के नेता शराब पीते हैं और बिक्री भी करवाते हैं। उनके पास वीडियो भी है। इस पर आरजेडी सांसद ने कहा, बिहार के मुद्दों पर बात नहीं करेंगे अब भाजपा के लोग यही करेंगे कि इसका वीडियो रिलीज कर देंगे। इन्हें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाकर बताना चाहिए कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब पीकर लोग मर रहे हैं। यहां के पुलिस थानों में चले जाए तो सिर्फ यही देखने को मिलता है कि आज इतने लोग पकड़े गए। बिहार में एनडीए की सरकार है, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी इस बारे में देखना चाहिए।

Exit mobile version