N1Live National भारी बरसात के चलते हजारों प्लास्टिक के ड्रम नाले और नदी में बहे
National

भारी बरसात के चलते हजारों प्लास्टिक के ड्रम नाले और नदी में बहे

हरिद्वार, भारी बरसात के चलते हजारों प्लास्टिक के ड्रम नाले एवं नदी के पानी में बह गए। सुमन नगर चेक पोस्ट के निकट ड्रम धोने के गोदाम में हजारों की संख्या में प्लास्टिक के ड्रम रखे हुए थे। गोदाम की दीवार नाले के पानी से टूट गई। जिससे गोदाम में रखे हजारों ड्रम पानी में तैरने लगे। नाले से बहे ड्रम गंग नहर में तैरने लगे। बहुत ज्यादा संख्या में बहते ड्रम देखकर लोग ड्रम को पकड़ने लगे।

गोदाम मालिक को ड्रम बहने के कारण लाखों का नुकसान हुआ है। नहर में नीले ड्रम देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। नहर में ड्रम बहने का अलग ही नजारा देखने को मिला। गोदाम मालिक का कहना है कि एक ड्रम 900 रुपये का है। हजारों की संख्या में गोदाम में रखे ड्रम बह गए हैं। लोग बहते ड्रोमों को निकालकर अपने घरों में रख रहे हैं।

Exit mobile version