नूरपुर, फतेहपुर विधानसभा से रह चुके भाजपा विधायक, व पूर्व सांसद डॉ राजन सुशांत ने, आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के साथ ही, अपना आक्रामक तेवर दिखाना शुरू कर दिया है, उन्होने कहा कि पार्टी का जो फैसला होगा, उसी पर वे चलेंगे, वे मुख्यमंत्री, विधायक या किसी पद की लालसा से पार्टी मे नही आए हैं. यह शब्द बुधवार को भजापा से बाघी रहे पूर्व सांसद, डॉ राजन सुशांत ने, आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के उपरांत फतेहपुर मे एक कार्यक्रम के दौरान कहे।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सुशांत ने कहा कि, वे कांग्रेस मे नही जा सकते, क्योंकि उनकी आपसी विचारधारा नही मिलती। फतेहपुर के कांग्रेसी विधायक को अपने सम्बोधन मे घेरते हुए सुशांत ने कहा कि, नालियो का निर्माण, गांव के रास्तो का निर्माण, यह तो मनरेगा का बजट है.
केन्द्र सरकार से, अगर कोई सत्ता मे नही होगा, यह काम तब भी होगें, मगर आम जनता पार्टी ने क्या किया. उन्होने कहा कि मिनी, सचिवालय का भवन बनना तो दूर, आज तक उसका काम शुरु नही हो पाया है. लोगो को वेवकूफ बनाने के लिए मात्र रैत और बजरी ही फैंकी गई है। ताकि चुनावों के समय, क्षेत्र की भोली-भाली जनता को वोट के नाम पर ठगा जा सके।
Himachal
फतेहपुर में कार्यक्रम के दौरान, डॉ राजन सुशांत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
- September 14, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 759 Views
- 3 years ago

Leave feedback about this