January 20, 2025
Haryana

दुष्यंत चौटाला ने विजय के भाई के निधन पर जताया शोक

डीप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दोपहर बाद काकड़ाैली पहुंच कर जजपा संरक्षक अजय सिंह चौटाला के नजदीकी विजय श्योराण के आवास पहुंच कर उनके भाई अजय कुमार के निधन पर शोक जताया। इस दौरान उन्होंने इसे पारिवारिक क्षति बताते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।

गांव काकड़ोली सरदारा स्थित समाजसेवी रतन सिंह के फार्महाउस पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि यह परिवार तीन पीढ़ियों से देवीलाल परिवार से जुड़ा हुआ है और युवा किसान अजय कुमार के निधन की इस घटना से उनको बहुत निजी क्षति हुई है।

Leave feedback about this

  • Service