N1Live National ईडी ने झारखंड में साहिबगंज के डीसी के आवास से आठ लाख कैश बरामद किए
National

ईडी ने झारखंड में साहिबगंज के डीसी के आवास से आठ लाख कैश बरामद किए

ED recovered eight lakh cash from the residence of DC of Sahibganj in Jharkhand

रांची, 4  जनवरी । झारखंड में अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में सीएम हेमंत सोरेन के करीबियों, एक आईएएस और कुछ कारोबारियों के एक दर्जन ठिकानों पर ईडी की छापेमारी बुधवार देर शाम तक जारी रही।

रांची, देवघर, साहिबगंज, हजारीबाग के अलावा राजस्थान और पश्चिम बंगाल के एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी के दौरान कैश और कागजात जब्त किए गए हैं। सूचना है कि साहिबगंज डीसी के कैंप कार्यालय से करीब आठ लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं। ईडी की टीम ने डीसी रामनिवास यादव से उनके आवास पर पूछताछ भी की है।

रांची में सीएम के करीबी बताए जाने वाले आर्किटेक्ट विनोद सिंह की कंपनी ग्रिड आर्किटेक्ट कंसल्टेंसी के मेन रोड स्थित दफ्तर को सील कर दिया गया है। ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसाद पिंटू के आवास पर छापेमारी के दौरान एक लॉकर तुड़वाया। लॉकर से क्या मिला, यह पता नहीं चल पाया है।

साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव सहित राज्य की सत्ता के करीबियों के करीब दस ठिकानों पर बुधवार सुबह से रेड जारी है।

ईडी की टीमों ने सुबह-सुबह सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू के रांची में रातू रोड स्थित आवास, आईएएस और साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव के साहिबगंज और राजस्थान स्थित ठिकानों, साहिबगंज के आर्किटेक्ट बिनोद कुमार, खोडानिया ब्रदर्स, देवघर में पूर्व विधायक पप्पू यादव, हजारीबाग में डीएसपी राजेंद्र दुबे, कोलकाता में अभय सरावगी और रांची के होटवार जेल के सिपाही अवधेश कुमार के ठिकानों पर दबिश दी।

ईडी को कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगे हैं।

ईडी ने जमीन घोटाले के सिलसिले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को अब तक सात समन भेजे थे, लेकिन, वे किसी भी समन पर हाजिर नहीं हुए। ईडी के सातवें समन के जवाब में उन्होंने 2 जनवरी को पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने एजेंसी पर राजनीति से प्रेरित होकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया था।

Exit mobile version