January 21, 2025
National

अवैध खनन घोटाले से जुड़े मामले में साहिबगंज के एसपी को ईडी का समन

ED summons Sahibganj SP in case related to illegal mining scam

रांची, 11 नवंबर । झारखंड के अवैध खनन घोटाले से जुड़े मामले की जांच कर रही ईडी ने साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम को समन भेजा है। उन्हें आगामी 22 नवंबर को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा गया है।

ईडी अवैध खनन मामले में गवाह विजय हांसदा के कोर्ट में मुकर जाने के घटनाक्रम में एसपी से पूछताछ करेगी। उन पर अन्य गंभीर आरोप लगे हैं।

नौशाद आलम झारखंड के पहले आईपीएस हैं, जिन्हें ईडी ने समन किया है। हालांकि, इसके पहले साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव से अवैध खनन मामले में पूछताछ की जा चुकी है।

ईडी अलग-अलग मामलों में आईएएस पूजा सिंघल और छविरंजन को पहले ही जेल भेज चुकी है। इसके अलावा सीएम हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव रहे राजीव अरुण एक्का से भी पूछताछ हो चुकी है

Leave feedback about this

  • Service