N1Live Entertainment मनोज कुमार के घर पहुंचे ‘एक प्यार का नगमा है’ फेम नितिन मुकेश, दी श्रद्धांजलि
Entertainment

मनोज कुमार के घर पहुंचे ‘एक प्यार का नगमा है’ फेम नितिन मुकेश, दी श्रद्धांजलि

'Ek Pyar Ka Nagma Hai' fame Nitin Mukesh reached Manoj Kumar's house, paid tribute

अभिनेता-गायक नितिन मुकेश गुरुवार को दिवंगत अभिनेता-निर्माता मनोज कुमार के घर पहुंचे, जहां उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही मनोज कुमार को अपने गाने के जरिए श्रद्धांजलि दी।

इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए नितिन मुकेश ने कैप्शन में लिखा, “मैं हमारे प्रिय मनोज जी के लिए अपने ‘ईश्वर’ का सदैव ऋणी रहूंगा, यह जीवन फिर कभी वैसा नहीं होगा…।”

सामने आए वीडियो में नितिन मुकेश के साथ दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी, बेटे कुणाल गोस्वामी के साथ परिवार के अन्य सदस्य बैठे नजर आए। वीडियो में वह कहते दिखे, “आप सभी को पता है कि मेरा दिल बहुत दुखी है, उनका न केवल मेरी जिंदगी में बल्कि मेरे पिता जी की जिंदगी में भी बड़ा योगदान था। हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।”

गायक ने 1972 में आई दिवंगत अभिनेता की फिल्म ‘शोर’ के सुपरहिट गीत ‘एक प्यार का नगमा है’ को गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इससे पहले शेयर किए गए अन्य वीडियो में भी वह अपने गानों के माध्यम से दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देते दिखे थे।

वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “दिल टूट गया…मेरे लिए वह मेरे ‘भगवान’ थे…अलविदा, मेरे प्यारे मनोज जी। मैं आपका सदैव कर्जदार रहूंगा।”

नितिन मुकेश के बारे में बता दें कि वह मनोज कुमार के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें ‘जिंदगी की ना टूटे लड़ी’, ‘एक प्यार का नगमा है’ जैसे कई हिट ट्रैक शामिल हैं। नितिन ने मनोज कुमार की कई फिल्मों में गाने गाए, जिनमें ‘क्रांति’, ‘शोर’, ‘पूरब और पश्चिम’ के साथ ही ‘उपकार’ जैसी सफल फिल्म का भी नाम शामिल है।

मनोज कुमार ने 4 अप्रैल की सुबह लगभग 3 बजे मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। अभिनेता का राजकीय सम्मान के साथ 5 अप्रैल को पवनहंस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया था।

Exit mobile version