N1Live National हरियाणा के मंत्री असीम गोयल को आचार संहिता उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग का नोटिस
National

हरियाणा के मंत्री असीम गोयल को आचार संहिता उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग का नोटिस

Election Commission notice to Haryana Minister Aseem Goyal in case of violation of code of conduct

अंबाला, 24 अगस्त । हरियाणा के मंत्री एवं भाजपा नेता असीम गोयल के लिए मुश्किल बढ़ रही है। शनिवार को चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में उनको नोटिस भेजा है।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद से चुनाव आयोग ने प्रदेश में आचार संहिता लगा दिया है। इसी बीच असीम गोयल की फोटो वाले एक बैग में उपहार बांटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी को लेकर चुनाव आयोग ने असीम गोयल को नोटिस भेजा है और जवाब मांगा है।

उपहार बांटने का संज्ञान लेते हुए इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने अंबाला चुनाव आयोग को एक्शन लेने का आदेश दिया। बताया जा रहा है कि राज्यमंत्री असीम गोयल की फोटो लगी थैली में महिलाओं के सूट, घड़ी, रजिस्टर और पेन वितरित किए जा रहे हैं।

इससे पहले भाजपा राज्य में चुनाव की तारीख में बदलाव करने की मांग कर रही है। हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने इस संदर्भ में चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है।

चुनाव आयोग द्वारा जारी नोटिस में आचार संहिता उल्लंघन के बारे में लिखा गया है कि “आपके द्वारा बिना प्रशासनिक स्वीकृति के अपने नाम के बैग, घड़ी, कपड़े इत्यादि सामान वितरण कर राजनीतिक प्रचार किया गया है। जिसका विडियो व फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसकी प्रति संलग्न है जोकि आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन है।”

बता दें कि हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है। हाल ही में भारतीय चुनाव आयोग ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था।

घाटी में जहां सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होना है, वहीं हरियाणा में इतने ही सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा। हरियाणा में एक अक्टूबर को वोटिंग है, वहीं दोनों राज्यों के सभी सीटों के नतीजे एक साथ 4 जून को सामने आएंगे।

Exit mobile version