N1Live National सपा और राजद का चुनावी घोषणा पत्र किसी कंगाल बैंक के चेक जैसा : नंद गोपाल नंदी
National

सपा और राजद का चुनावी घोषणा पत्र किसी कंगाल बैंक के चेक जैसा : नंद गोपाल नंदी

Election manifesto of SP and RJD is like a check of a poor bank: Nand Gopal Nandi

लखनऊ, 15 अप्रैल। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने विपक्ष के घोषणा पत्र को लेकर सपा और राजद पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार की व्यस्तता के बीच मैंने सपा और राजद का घोषणा पत्र पढ़ा है। इन पार्टियों के चुनावी घोषणा पत्र किसी कंगाल बैंक के चेक जैसा है। बिना बुनियाद की इमारत बनाने के दावे और हवा-हवाई खोखले वादे करके विपक्ष जनता को मूर्ख समझने की भारी भूल कर रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस-सपा और राजद जैसी पार्टियों का आपस में इंडी गठबंधन है। ऐसे में साझा घोषणा पत्र न जारी करके अपनी डपली, अपना राग अलापना इस बात का प्रमाण है कि तथाकथित ठगबंधन की गांठ खुल गई है। इंडी गठबंधन की न तो नीति तय है और न ही नेता। एक अनार सौ बीमार वाली हालत है।

उन्होंने सपा के घोषणा पत्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनका घोषणा पत्र जारी करना ठीक वैसे ही है, जैसे बैल यह दावा करे कि वह दूध देगा और मुर्गा यह वादा करे कि वह अंडा देगा। ये लोग यह भी वादा कर सकते हैं कि क्रिकेट में 11 खिलाड़ी एक ही बॉल से खेलते हैं, यह बहुत बड़ा अन्याय है, हमारी सरकार आने पर सभी खिलाड़ियों को न्याय दिलायेंगे और सभी 11 खिलाड़ियों को खेलने के लिए एक-एक बॉल देंगे।

Exit mobile version