नई दिल्ली, 29 दिसंब । भाजपा को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष जनवरी माह के अंत तक मिल जाएगा। पार्टी में संगठन के तौर पर आने वाले दिनों में बदलाव देखने को मिलेगा। दरअसल, भाजपा के संगठन चुनाव को लेकर हो रही बैठक रविवार को खत्म हुई। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ संगठन चुनाव प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में शामिल भाजपा नेता पीटी कुंजांग ने आईएएनएस से बातचीत की।
उन्होंने कहा कि बैठक बहुत ही सार्थक रही। मैं लद्दाख से हूं और संगठन पर्व के लिए रिटर्निंग ऑफिसर हूं और राज्य महासचिव भी हूं। इस बैठक में हमने बूथ स्तर से लेकर मंडल स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग स्तरों पर समितियों के गठन पर चर्चा की। इन सभी स्तरों पर अच्छी ब्रीफिंग हुई।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के लिए 15 जनवरी तक डेडलाइन दी गई है। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेई के जन्मदिन (25 दिसंबर) से पूरे भारत में गुड गवर्नेंस डे मनाया जा रहा है। इसके लिए एक सालाना कैलेंडर भी जारी किया गया है। पूर्व पीएम ने जो काम किए थे, उसे लेकर एक साल सेलिब्रेशन चलेगा।
बता दें कि मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म हो चुका है। जून 2019 में उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। 2020 में उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। अध्यक्ष का कार्यकाल 3 साल का होता है। इस लिहाज से नड्डा का कार्यकाल साल 2023 में ही खत्म हो चुका है। हालांकि, छह माह पहले हुए लोकसभा के चुनाव और हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव की वजह से उनका कार्यकाल बढ़ाया गया था। चूंकि, नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के साथ ही साथ मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में भी शामिल हैं, तो उनका अध्यक्ष बनना मुश्किल है। देखने वाली बात होगी कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसे दी जाती है।
Leave feedback about this