November 25, 2024
National

उज्जैन में बिजली विभाग का अफसर 12 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया

उज्जैन, 29 नवंबर । मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक व्यावसायिक कनेक्शन में 12 हजार रुपये की रिश्वत लेना बिजली विभाग के अफसर को महंगा पड़ गया। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने बिजली विभाग के इंजीनियर मणि शंकर मनी को रिश्वत लेते हुए रंग हाथों पकड़ा।

लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार, एक होटल संचालक को व्यावसायिक कनेक्शन लेना था। जिसके एवज में बिजली विभाग के सहायक यंत्री ने 12 हजार रुपये की मांग की।

कनेक्शन चाहने वाले तृप्ति गुप्ता ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक से की।

बताया गया है कि लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा ने कनेक्शन के एवज में मांगी गई रकम की शिकायत का परीक्षण कराया और उसे सही पाए जाने पर सहायक यंत्री को घेरने की रणनीति बनाई।

इसी के चलते बीती रात जब कनेक्शन के एवज में 12 हजार रुपये की रकम दी जा रही थी, तभी लोकायुक्त के दल ने सहायक यंत्री मणि शंकर मनी को रंगे हाथों पकड़ लिया।

Leave feedback about this

  • Service