December 16, 2025
Entertainment

मेसी से मिलकर गदगद हुए एल्विश और जन्नत, शेयर की तस्वीरें

Elvish and Jannat were thrilled to meet Messi, shared pictures

मशहूर फुटबॉल प्लेयर लियोनल मेसी इन दिनों भारत दौरे पर हैं। हाल ही में मेसी से मशहूर कंटेंट क्रिएटर एल्विश यादव और टेलीविजन अभिनेत्री जन्नत ने मुलाकात की। दोनों ने मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की।

एल्विश यादव और जन्नत जुबैर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैसी के साथ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में दोनों एक इवेंट में नजर आ रहे हैं। पोस्ट कर उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “हमने मेसी से मुलाकात की!! क्या शानदार दिन था। भारत में आपका स्वागत है। बहुत सारा प्यार।”

बता दें कि लियोनल मेसी अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉल प्लेयर हैं। विश्व कप विजेता खिलाड़ी की दीवानगी दुनियाभर में देखने को मिलती है। मेसी तीन दिन के भारत दौरे पर है, जिसका आज अंतिम दिन है। प्लेयर का ये दौरा शनिवार को कोलकाता से शुरू हुआ था और इस दिन ही शाम को वे हैदराबाद भी पहुंचे थे। रविवार को मेसी मुंबई पहुंचे थे, जहां उन्होंने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की थी। सोमवार को दिल्ली में उनका आखिरी दौरा है, जहां पर वे कई लोगों से मुलाकात करेंगे।

लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर एल्विश यादव अपने फनी वीडियो, रोस्ट और व्लॉग्स के लिए जाने जाते हैं, और 2023 में बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता बनने के बाद इन्हें देशभर में पहचान मिली थी। वे एमटीवी रोडीज में गैंग लीडर भी रह चुके हैं और हाल ही में ‘लाफ्टर शेफ्स’ जैसे शो में भी दिखे हैं।

वहीं, अभिनेत्री जन्नत जुबैर ने ‘फुलवा’ और ‘तू आशिकी’ जैसे धारावाहिकों से प्रसिद्धि हासिल की थी और आज वे सोशल मीडिया पर भी लाखों दिलों की धड़कन हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘दिल मिल गए’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। इसके बाद वह कई टीवी शोज और फिल्मों में भी नजर आई थीं, जिनमें ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’, ‘अलादीन’, ‘चांद के पार चलो’, ‘अंतरा’, ‘तू आशिकी’, ‘हार जीत’, ‘तुझसे नाराज नहीं जिंदगी’, ‘शक्ति- अस्तित्व के एहसास की’, ‘फुलवा’, और ‘काशी- अब न रहे तेरा कागज कोरा’ जैसे टीवी सीरियल्स शामिल हैं।

Leave feedback about this

  • Service