N1Live Himachal प्रदेश के हर जिले में आयोजित रोजगार मेले
Himachal

प्रदेश के हर जिले में आयोजित रोजगार मेले

तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कण्डे बीते बुधवार को एकदिवसीय दौरे पर सोलन पहुंचे,  इस दौरान उन्होंने कहा कि, आज एशिया मे कृषि के क्षेत्र में यदि किसी जगह पर विकास हुआ है, तो वो हिमाचल प्रदेश का जिला लाहुल स्पीति है.

मार्कण्डे ने कहा कि, आज किसानों को हर प्रकार की सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि देश में हिमाचल प्रदेश, ड्रोन नीति अपनाने वाला पहला राज्य बना है, प्रदेश में युवाओं को स्व रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जा रहे है। हिमाचल प्रदेश में जगह जगह हर जिलों में, रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं।

वहीं रामलाल मार्कण्डे ने कहा कि, प्रदेश के तकनीकी कॉलेजों में जो लैब टेक्नीशियन है, उनके लिए R एंड P रूल्स बनाये जा रहे है। प्रदेश की ITI में नए नए ट्रेड भी चलाई जा रही है। लाहुल स्पीति की लोकल वाइन को लिग्लाइज करने की कोशिश की जा रही थी लेकिन जब इस नीति को बनाने में विरोध के स्वर उठे, तो उस फैसले को वापिस लिया गया।

Exit mobile version