January 21, 2025
National

पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

Encounter between police and miscreants, two miscreants arrested

नोएडा, 4 नवंबर । नोएडा में शनिवार सुबह बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। ये बदमाश एनसीआर में लूट, चोरी के मामलों में आतंक का पर्याय बन चुके थे। पकड़े गए एक आरोपी पर 28 मामले एनसीआर में और दूसरे पर आठ मामले दर्ज हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह सेक्टर-58 पुलिस द्वारा लैबर चौक के पास चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान एक मोटरसाइकिल को रूकने का इशारा किया गया। इसके बाद मोटरसाइकिल सवार भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फयरिंग कर दी। इस पर पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमेें दोनों बदमाश घायल हो गये।

पुलिस ने जिन बदमाशों को पकड़ा है, उनकी पहचान नितिश राणा उर्फ नितिश बिहारी व सुमित के रूप में हुई है। इनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल (दिल्ली से चोरी) और 2 अवैध तमंचे, 2 खोखा व 3 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। अभियुक्त नितिश के विरूद्ध दिल्ली/एनसीआर के विभिन्न थानों में करीब 28 मुकदमें व सुमित के विरूद्ध करीब 8 मुकदमें दर्ज है।

Leave feedback about this

  • Service