January 5, 2025
Entertainment

आइसक्रीम का लुत्फ और समंदर किनारे मस्ती, दीया ने दिखाई ‘खुशियों’ की झलक

Enjoying ice cream and having fun on the seashore, Diya showed a glimpse of ‘happiness’

मुंबई, 31 दिसंबर । अभिनेत्री दीया मिर्जा परिवार के साथ खूबसूरत और छोटी-छोटी खुशियों से भरे पल बिता रही हैं। अभिनेत्री ने तस्वीरों और वीडियोज फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वह कभी झूला झूलती तो कभी आइसक्रीम का आनंद लेती नजर आईं।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में अभिनेत्री क्रिसमस कैरोल सुनती और समुद्र तट पर टहलती नजर आईं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “छोटी-छोटी खुशियां।”

कभी आइसक्रीम का लुत्फ, तो कभी समंदर किनारे मस्ती, साल के अंत में दीया मिर्जा ने मनाई ‘छोटी-छोटी खुशियां’।

दीया मिर्जा सोशल मीडिया पर अपनी हर एक पोस्ट को शेयर करती रहती हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में परिवार संग श्रीलंका में छुट्टियां मनाने की तस्वीरें शेयर कर उसे साल का सबसे अद्भुत समय बताया था।

दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर श्रीलंका में मनाई छुट्टियों की तस्वीरें और वीडियोज साझा कर लिखा था, “यह साल का सबसे शानदार समय है। हैप्पी हॉलिडेज। सनसेट के दीवाने।” तस्वीरों और वीडियो में अभिनेत्री परिवार के साथ समंदर के किनारे कभी झूला झूलती तो कभी डूबते सूरज को निहारती नजर आईं।

दीया मिर्जा के साथ उनका बेटा अव्यान आजाद रेखी, पति वैभव रेखी और सास-ससुर भी नजर आए।

हाल ही में अभिनेत्री ने अपना 43वां जन्मदिन उदयपुर की प्राकृतिक खूबसूरती के बीच मनाया था। अभिनेत्री ने जन्मदिन की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा कर खूबसूरत इत्तेफाक भी साझा किया था। दीया ने बताया था कि उनका और उनके ससुर का जन्मदिन एक ही तारीख पर (9 दिसंबर) पड़ता है।

अभिनेत्री ने उदयपुर बर्थडे सेलिब्रेशन की इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा की थीं। दीया मिर्जा अरावली की पहाड़ियों के बीच स्थित पुराने पत्थर से बने लग्‍जरी रिसॉर्ट में परिवार संग केक काटती नजर आई थीं। परिवार के साथ उदयपुर पहुंचीं दीया मिर्जा ने नाव और जीप सफारी का भी आनंद लिया। एक तस्वीर में अभिनेत्री परिवार संग सूर्यास्त देखती भी कैमरे में कैद हुई थीं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री हाल ही में सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ में नजर आई थीं। दीया के साथ सीरीज में अभिनेता विजय वर्मा अहम भूमिका में थे।

Leave feedback about this

  • Service