March 29, 2024
Entertainment National

लगातार फ्लाप फिल्मों के बावजूद इस बॉलीवुड हीरो का स्टारडम कभी गिरता नहीं है, बने रहते हैं शीर्ष पर

अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘खिलाड़ी’ हैं, जो साल में तीन से चार फिल्में जरूर लेकर आते हैं और उनकी फिल्मों को फैंस पसंद भी करते हैं। कुछ समय पहले भी उनकी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ रिलीज हुई। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। ऐसे में कहा जा रहा था कि अक्षय कुमार का स्टारडम अब कम होता जा रहा है। कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि बैक टू बैक फिल्में करने की वजह से फैंस के बीच अक्षय का क्रेज कम हो गया है। लेकिन इन सब बातों के बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें अक्षय कुमार ने अपनी फ्लॉप फिल्मों के बीच भी बॉलीवुड के तीनों खानों को पछाड़ दिया है। दरअसल, ऑरमैक्स मीडिया ने मई 2022 के मोस्ट पॉपुलर हिंदी मेल स्टार्स की लिस्ट जारी की है, जिसमें अक्षय नंबर वन साबित हुए।

स्टारडम में अक्षय कुमार नंबर 1 पर
साल 2022 में अब तक अक्षय कुमार की दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसमें ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के अलावा ‘बच्चन पांडे’ का नाम शामिल है। इन दोनों फिल्मों से मेकर्स की तरह फैंस को भी काफी उम्मीदें थीं लेकिन जब सिनेमाघरों में यह फिल्में आईं, तो कमाल नहीं दिखा पाईं। इन दोनों फिल्मों में अक्षय कुमार की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई लेकिन कलेक्शन के मामले में दोनों ही धाराशायी हो गईं। इसके बावजूद अक्षय कुमार की फैन फॉलोइंग में कोई बदलाव नहीं आया है। आज भी अभिनेता फैंस की पहली पसंद हैं। अक्षय कुमार ने ऑरमैक्स मीडिया की मोस्ट पॉपुलर मेल स्टार्स की मई की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है।

फिल्म निर्माताओं का विश्वास कुछ कम हुआ है अक्षय कुमार के लिए

मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि उनकी फिल्म गोरखा को अभी रोक दिया गया है। वहीं साउथ सुपरस्टार सूर्या भी अक्षय कुमार के साथ अपनी फिल्म को लेकर दोबारा सोच रहे हैं और फिल्म को फिलहाल के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। वहीं, यह भी खबरें आ रही हैं कि यशराज फिल्म्स की धूम 4 को अक्षय के साथ बनाना चाहती थी। लेकिन सम्राट पृथ्वीराज फिल्म का हश्र देखने के बाद अब निर्माता उनके साथ इस फिल्म को बनाने के इच्छुक नहीं हैं।

अक्षय को नसीहत

इस तरह क्वान्टिटी पर भरोसा करने वाले अक्षय कुमार को अब क्वालिटी पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि सम्राट पृथ्वीराज में कई ऐसी खामियां हैं जो इस बात की तरफ इशारा करती हैं कि ऐतिहासिक फिल्मों को कलाकारों को काफी समय देना होता है औऱ कैरेक्टर में पूरी तरह से उतरना होता है। लेकिन इस मामले में वह चूक गए। इसी तरह अक्षय कुमार को अपने किरदारों को लेकर थोड़ा समय देना चाहिए।

Leave feedback about this

  • Service