January 19, 2025
National

पर्यावरण मंत्री ने मांगे सुझाव, दिल्ली सरकार बना रही विंटर एक्शन प्लान : गोपाल राय

Environment Minister asked for suggestions, Delhi government is preparing winter action plan: Gopal Rai

नई दिल्ली, 2 सितंबर । दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि उनकी सरकर राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए विंटर एक्शन प्लान बना रही है और उस पर काम चल रहा है। अगर दिल्ली वाले कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें। हम उस पर भी काम करेंगे।

रविवार को संवाददाताओं से बात करते हुए पर्यावरण मंत्री ने कहा, मैंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से मिलने और बैठक करने के लिए पत्र लिखा, लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। लेकिन हम रुक नहीं रहे और प्रदूषण कम करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। आज दिल्ली के अंदर 13-16 फीसद लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहे हैं और दिल्ली सरकार लोगों का सहयोग कर रही है।

वहीं, सरकार ने सरकारी परिवहन में इलेक्ट्रिक बसों का एक बड़ा बेड़ा सड़कों पर उतारा है। 24 घंटे बिजली की वजह से जनरेटर खत्‍म हुए हैं। दिल्ली के अंदर हरित क्षेत्र 20 फीसद से बढ़कर 23.6 फीसद हो गया है। इसके साथ ही चार साल में दो करोड़ से ज्‍यादा पेड़ लगाए हैं।

दिल्ली में 2023 में 2016 के मुकाबले एक्यूआई के स्तर में सुधार हुआ है। 2016 में अच्छी हवा के 110 दिन थे। वहीं 2023 में यह 206 द‍िन हो गया। यह दिखाता है कि अरविंद केजरीवाल सरकार के कामों से प्रदूषण का स्तर कम हुआ है। मैं भारतीय जनता पार्टी के लोगों से कहना चाहूंगा कि कुछ भी बोलने से पहले, थोड़ी जानकारी ले लिया करें।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली सरकार ने कनॉट प्लेस में स्मॉग टावर लगाया और केंद्र सरकार ने आनंद विहार में लगाया।

भाजपा पर हमला बोलते हुए गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के लोग तीन बार से यहां सातों सांसद भाजपा के बना रहे हैं। क्या दिल्ली में प्रदूषण कम करने की भाजपा और उनके केंद्रीय पर्यावरण मंत्री की कोई ज‍िम्मेदारी नहीं है। आर्टिफिशियल वर्षा के लिए केंद्र सरकार के कई विभागों की मंजरी की जरूरत है। द‍िल्ली का प्रदूषण सबके सहयोग से ही कम हो सकता है, विरोध से नहीं। इससे निपटने के लिए आईआईटी कानपुर ने दिल्ली में आर्टिफिशियल वर्षा कराने की सलाह दी। इसे कराने के लिए हमने केंद्र सरकार से सहयोग मांगा।

Leave feedback about this

  • Service