N1Live Entertainment लग्जरी कार छोड़ ऑटो-रिक्शा में बैठीं ईशा देओल, वीडियो किया शेयर
Entertainment

लग्जरी कार छोड़ ऑटो-रिक्शा में बैठीं ईशा देओल, वीडियो किया शेयर

Esha Deol left her luxury car and sat in an auto-rickshaw, shared the video

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने अपनी एयर कंडीशंड और आरामदायक कार छोड़कर शुक्रवार सुबह ऑटो-रिक्शा की सवारी की। ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया।

इस वीडियो में बैकग्राउंड में एंग्जाइटी गाना बज रहा है, जिसे मशहूर सिंगर डोएची ने गाया है। लुक की बात करें तो ईशा वाइट शर्ट में नजर आ रही हैं। इस शर्ट पर फूलों के डिजाइन बने हुए हैं। उन्होंने कानों में छोटे से ईयररिंग्स पहने हुए हैं और बालों की चोटी बनाई हुई है। अपने इस लुक में वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं।

वीडियो में वह कैमरा घुमाकर ऑटो-रिक्शा की साफ झलक दिखा रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरी आज सुबह की सवारी… आज ऑटो-रिक्शा की सवारी मजेदार रही। ये है मुंबई मेरी जान।”

बता दें कि ईशा देओल मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी हैं। उन्होंने 2002 में फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जो एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में की, जिसमें एक्शन फिल्म ‘धूम’ और ‘दस’, थ्रिलर फिल्म ‘काल’ और कॉमेडी फिल्म ‘नो एंट्री’ शामिल हैं।

ईशा ने वेब सीरीज में भी काम किया है। वह ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ और ‘हंटर: टूटेगा नहीं, तोड़ेगा’ में भी नजर आईं।

हाल ही में ईशा को मार्च में रिलीज हुई विक्रम भट्ट की फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ में देखा गया था। यह फिल्म प्यार, धोखे और कोर्टरूम ड्रामा से भरपूर कहानी है। इसमें अनुपम खेर, दुर्गेश कुमार, सुशांत सिंह, नज़िया सैयद हसन, शुभंकर दास, मनमीत सिंह सहनी, इश्वाक सिंह और अदा शर्मा भी अहम किरदार में नजर आए।

इस फिल्म को देखने के बाद हेमा मालिनी ने ईशा की जमकर तारीफ की थी।

हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, “प्रीमियर में मैंने ईशा को ‘तुमको मेरी कसम’ फिल्म में देखा। विक्रम भट्ट के शानदार निर्देशन में ईशा ने बहुत समझदारी और गरिमा के साथ शानदार अभिनय किया है। बाकी कलाकारों का काम भी बहुत अच्छा था। अनुपम खेर हमेशा की तरह इस फिल्म में भी एक बेहतरीन कलाकार की तरह नजर आए।”

Exit mobile version