January 20, 2025
National

राहुल गांधी को इंडी अलायंस के नेता भी गंभीरता से नहीं लेते : प्रदीप भंडारी

Even Indie Alliance leaders do not take Rahul Gandhi seriously: Pradeep Bhandari

नई दिल्ली, 7 दिसंबर । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व करने की इच्छा जताई है। उनके बयान पर भाजपा ने चुटकी ली है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा इससे साफ होता है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को उनका ही अलांयस गंभीरता से नहीं लेता।

आईएएनएस से बात करते हुए भंडारी ने जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, ” 80 से ज्यादा बार रिलॉन्च करने के बाद भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अगर इंडी अलायंस के नेता ही गंभीरता से नहीं लेते हैं तो देश की जनता तो कभी इन्हें गंभीरता से नहीं ले सकती हैं। यह साबित करता है कि राहुल गांधी राजनीति में अपरिपक्व हैं। देश की जनता ही नहीं अब तो इंडी अलायंस के इनके साथी भी अब यह बात कहने लगे हैं।”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर उन्हें इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व करने का मौका दिया जाता है तो वह करने के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ममता बनर्जी ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल से बाहर नहीं जाना चाहती हैं।

उन्होंने ये भी कहा कि वो दोहरी भूमिका निभाने को तैयार हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा, ‘मैंने ‘इंडिया’ गठबंधन का गठन किया था। अब इसे प्रबंधित करना मोर्चे का नेतृत्व करने वालों पर निर्भर है। अगर वे यह नहीं कर सकते, तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं बस यही कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत है।

ममता बनर्जी के इस बयान के बाद से इंडी एलायंस में दरार पड़ती दिखाई दे रही है। भाजपा ममता के इस बयान पर कांग्रेस को घेर रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा है, ” इससे साबित होता है कि राहुल गांधी के नेतृत्व को इंडी अलायंस में गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जो लोग एक-दूसरे की राजनीतिक जमीन को कमजोर करने में लगे हैं, वे जनता की सेवा नहीं कर सकते। समाजवादी पार्टी कांग्रेस से लड़ती है, कांग्रेस समाजवादी पार्टी से लड़ती है, टीएमसी कांग्रेस से लड़ती है और कांग्रेस टीएमसी से लड़ती है। यह सब साबित करता है कि पीएम मोदी हमेशा यही कहते रहे हैं कि यह गठबंधन अहंकारी है, जिसमें लोग एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं। चुनाव के बाद गठबंधन टूट जाता है और इसके सदस्य आपस में ही लड़ने लगते हैं।”

Leave feedback about this

  • Service