September 25, 2024
National

देश में हर व्यक्ति को अपनी पवित्रता बनाए रखने का अधिकार : सीपी जोशी

नई दिल्ली, 24 सितंबर । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खानपान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट या गंदी चीजों की मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आदेश दिया है। सीएम योगी के आदेश पर भाजपा सांसद सीपी जोशी ने कहा कि मेरा मानना है कि सावन के महीने में कांवड़ियों की शुद्धता का ख्याल रखा जाना चाहिए।

भाजपा सांसद सीपी जोशी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “जब वह रमजान के महीने में हलाल मांस खाते हैं और झटके के मीट से परहेज करते हैं, तो क्या यह आर्थिक बहिष्कार नहीं है? यहां किसी व्यक्ति को बाहर से हलाल सर्टिफिकेट लेना पड़ता है, क्या यह करना आर्थिक बहिष्कार का हिस्सा है या नहीं। इसलिए मैं यही कहूंगा कि यहां रहने वाले हर एक व्यक्ति को पवित्रता या शुद्धता को बनाए रखने का अधिकार है। आप अपने नेम प्लेट को बाहर लगाइए, इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।“

भाजपा नेता ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अमेरिका दौरे पर दिए बयान को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “क्या वह 1984 के सिख दंगों को भूल गए हैं? उस समय किसका शासन था और कौन इन दंगों के पीछे था, उन्हें इतिहास को उठाकर देखना चाहिए और उसके बाद ही उन्हें कोई बयान देना चाहिए।“

उन्होंने कहा कि भारत इकलौता देश है, जहां सभी धर्म और जातियों को अपना धर्म मानने और त्योहार को मनाने का अधिकार है। अन्य देशों में भारत जैसी आजादी नहीं है। लेकिन, भारत को नीचा दिखाने और सनातन को गाली देने का अधि‍कार देश की जनता ने राहुल गांधी को नहीं दिया है।

उन्होंने राजस्थान की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली पूर्व सरकार ने मदरसे के लिए जमीनों को अलॉट कर दिया। जब राजस्थान में सरकारी स्कूल हैं, तो फिर मदरसे की जमीन को अलग से अलॉट करने की जरूरत क्यों पड़ी। इन व्यवस्थाओं को ठीक करने की जरूरत है।“

सीपी जोशी ने विपक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा, “मेरा मानना है कि हर एक शख्स की पवित्रता और शुद्धता को बरकरार रखना चाहिए। लेकिन, विपक्ष को अन्य लोगों द्वारा लिए गए निर्णय क्यों दिखाई नहीं देते।“

Leave feedback about this

  • Service