जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तौर पर पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की है। पाकिस्तान भारत की इस कार्रवाई से बौखला गया है और उसने भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश की, जिसको भारतीय सुरक्षा प्रणाली ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। इसी बीच, सोशल मीडिया पर भारत के इलाकों में पाकिस्तान के सफल हमलों की अफवाहों का दौर चल पड़ रहा है। ऐसे ही दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने गुजरात के हजीरा पोर्ट पर हमला किया। लेकिन, पाकिस्तान के इस दावे की पोल खुल गई है। पीआईबी के फैक्ट चेक में इस बात की पुष्टि हुई है कि यह वीडियो फेक और दूसरी जगह की है।
पीआईबी के फैक्ट चेक में यह वीडियो फर्जी निकली है। पीआईबी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ खूब वायरल हो रही है कि गुजरात के हजीरा पोर्ट पर हमला हुआ है। लेकिन, यह इससे जुड़ा हुआ वीडियो नहीं है। यह वीडियो तेल टैंकर विस्फोट को दर्शा रहा है और 7 जुलाई 2021 की है। इस वीडियो को शेयर न करें।
पीआई फैक्ट चेक में एक और वीडियो के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें दावा किया जा रहा था कि यह जालंधर पर ड्रोन स्ट्राइक का वीडियो है। जबकि यह वीडियो फॉर्म फायर का है। इस वीडियो को शेयर न करने की अपील की गई है।
पाकिस्तान अपने झूठे दावों से बाज नहीं आ रहा है। उसने एक और वीडियो शेयर किया। सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में भारत पर मिसाइल हमला किया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया कि शेयर किया जा रहा वीडियो साल 2020 में लेबनान के बेरूत में हुए विस्फोटक हमले का है। पाकिस्तानी हैंडल द्वारा फैलाए जा रहे प्रचार में न फंसें। केवल आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें।
फेक वीडियो के बारे में पीआईबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आने वाले दिनों में आपके सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की ओर से प्रायोजित प्रोपेगेंडा की बाढ़ आ सकती है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि आप हर जानकारी को सावधानीपूर्वक जांचें और उसकी सत्यता की पुष्टि करें। यदि आपको कोई संदिग्ध या भ्रामक सामग्री दिखाई दे, विशेष रूप से भारतीय सशस्त्र बलों या वर्तमान हालात से जुड़ी, तो तुरंत पीआईबी फास्ट चेक को सूचित करें।“